आपने अब तक कई तरह के चोरों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे चोरों के बारे में बताएंगे जो शीशे चुराते हैं। जी हां, शहर में महंगी कारों के साइड मिरर चोरी होने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। बीते वर्ष साइड मिरर चोरी (side mirror theft) के 12 केस दर्ज हुए थे। वहीं इस साल करीब 2 ही महीनों में 4 मामले दर्ज हो चुके हैं। सेक्टर-29 निवासी जितेश कुमार ने शिकायत दी है कि उनकी ऑडी 21 फरवरी की रात अनखीर-बड़खल फ्लाईओवर (Ankheer-Badkhal Flyover) के बीच खराब हो गई।
इसलिए वह रात में अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर घर चले गए। दूसरे दिन जब वह मिकैनिक के साथ गाड़ी लेने गए तो उसके साइड मिरर चोरी हो चुके थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरीदाबाद (Faridabad) में इसी तरह के और मामले सामने आए हैं। सेक्टर-9 (Sector 9, Faridabad) चोरों ने घर के बाहर खड़ी बिजनेसमैन सुधीर गर्ग की लैंड रोवर (land Rover) के साइड मिरर भी चुरा लिए। चोरों ने उनकी कार की डिग्गी, बंपर चुराने की कोशिश भी की, लेकिन उसे खोल नहीं पाए।
फरवरी में क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) की जांच की तो पता चला कि लग्जरी गाड़ियों (luxury cars) के साइड मिरर चुराने वाले दिल्ली की ओर से आए थे। उनकी कार पर दिल्ली (Delhi) का रजिस्ट्रेशन नंबर था।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि दिल्ली में करीब 30 गैंग हैं और इनमें 100 लोग हैं। चोरी के साइड व्यू मिरर 5 से 15 हजार में रुपये में बिकते हैं।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी का कहना है कि कम रिस्क, कम समय में चोरी और अच्छा पैसा, ऐसी ही वजहों ने चोरों को कार की जगह उनके पार्ट्स जैसे बैटरी, स्टीरियो, टायर और साइड व्यू मिरर चुराना शुरू कर दिया है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…