कौन कहता है कि आज के समय में दरिया दिल लोग जिंदा नहीं है। हाल में एक दरिया दिल इंसान हमारे सामने आए हैं जगतजीत ग्रुप के संस्थापक एक समाजसेवी उद्योगपति जगतजीत सिंह। हरियाणा में जहां पंचकूला का नाम सबसे खूबसूरत जिले में आता है वही पंचकूला शहर का एक खदोनी गांव लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से दूर है ।
यहां के लोग सड़क व नदी पर पुल ना होने की वजह से कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं अगर नदी पर पुल न होने की वजह से ग्रामीण लोग नदी के तेज बहाव से स्वय व बच्चों को वहां से निकलते हुए देखे गए ।जगतजीत ग्रुप के संस्थापक जगतजीत ने बताया कि बीते कुछ महीने पहले भी अपने फार्म हाउस पहुंचे, वहां से ट्रैकिंग करते हुए खदोनी गांव गए,
वहां पर एक वृद्ध महिला ने अपनी परेशानियां बताई कि कैसे वहां स्कूल के बच्चे बुजुर्ग वह गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने में परेशानी होती है उनकी परेशानियों सुनकर उनका मन भर आया और उन्होंने अपने माता रंजीत कौर की स्मृति में खदोली गांव में नदी का पुल का निर्माण करवाया इतना नहीं जगतजीत ग्रुप में हरियाणा के कई गांव के लिए नेक काम किए हैं ।इनका नाम हमेशा किसी अच्छे काम में लिया जाता है जगतजीत ग्रुप को ग्रामीणों के द्वारा इस नेक काम करने के लिए शुक्रिया अदा किया जा रहा है।
जगजीत ग्रुप के चेयरमैन धर्म सिंह ने उद्घाटन के पश्चात कहा कि उनके मन को सुकून है कि उनके बेटे जगजीत ने बहुत नेक कार्य किया है। संसार में लोग पैसा कमाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए कुछ करना जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आए ये आत्मा को सुकून देता है।
जगजीत ग्रुप समराल गांव में फार्म हाउस पर स्क्रैप हेलिकॉप्टर व जहाज खड़े कर पर्यटन को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। जगजीत सिंह एक प्राइवेट एयरलाइंस के बेकार खड़े जहाजों को खरीदकर यहां उन्हें रेनोवेट करके उनके अंदर कमरे व केबिन बनाकर उन्हें कार्यक्रम मनाने के लिए प्रयोग करने योग्य बनाने का कार्य कर रहा है, जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा है और दूर- दूर से लोग ये प्रोजेक्ट देखने भी आ रहे थे।