फरीदाबाद के लिए नए विजन की रखी नीव ‘अब विजन फैराडाइज’ से होगा फरीदाबाद का नया विकास

0
912
 फरीदाबाद के लिए नए विजन की रखी नीव ‘अब विजन फैराडाइज’ से होगा फरीदाबाद का नया विकास<br>

फरीदाबाद की तस्वीर बदलने को लेकर आज युवा नेता मनमोहन भड़ाना ने एक नारे की शुरुआत की। आओ बदले, फरीदाबाद विजन फैराडाइज इसी को लेकर एक सभा का आयोजन सूरजकुंड रोड स्थित भडाना फार्म हाउस पर की गई। जिसमें शहर के कई मुद्दों को उठाकर लोगों को साथ लाने की अपील की। विजय फैराडाइज के संयोजक मनमोहन भडाना ने कहा कि आज शहर गंदगी से अटा पड़ा है फरीदाबाद लगातार प्रदूषण के मामले में नंबर वन की स्थिति पर बना रहता है

सीवरेज की समस्या हर बरसात के मौसम में लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती है। साथी दौरान महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को भी उठाते हुए कहा कि आज फरीदाबाद में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है

फरीदाबाद के लिए नए विजन की रखी नीव 'अब विजन फैराडाइज' से होगा फरीदाबाद का नया विकास<br>

ऐसे में शहर को एक संस्थान की जरूरत है जो लोगों के साथ खड़ा रहे ताकि सत्ताधारी सरकार और प्रशासन से वह सवाल कर सके कि आखिर उनके दिए हुए टैक्स का कहां पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव नजदीक है उसी को लेकर वह लोगों को बताना चाहते हैं कि वह अपने हक की लड़ाई लड़ें ताकि उनके साथ इस तरह का व्यवहार ना होआज फरीदाबाद शहर हरियाणा को 30%एक देने का काम करता है लेकिन उसके बावजूद भीलगातार फरीदाबाद पर बिछड़ता हुआ नजर आ रहा है।

फरीदाबाद के लिए नए विजन की रखी नीव 'अब विजन फैराडाइज' से होगा फरीदाबाद का नया विकास<br>

। इतना ही नहीं मनमोहन भड़ाना ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही सड़कों पर खरंजे बिछाने का काम किया जा रहा है। कुछ ही महीनों बाद सीवर ओवरफ्लो होने के चलते सड़कों का बुरा हाल हो जाता है