इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, कहा – कीमत होगी आधी से भी कम

0
790
 इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, कहा –  कीमत होगी आधी से भी कम

जैसा की आप सभी को पता ही है कि वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। हर कोई इलेक्ट्रिक कार और बाइक खरीदना चाहता है क्योंकि पेट्रोल और डीजल के रेट बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी तुलना में यह काफी सस्ता और अच्छा है। जैसा की आप सभी को पता ही है कि केंद्र सरकार डीजल गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ी में बदलने के लिए सब्सिडी दे रही है।  ताकि लोग प्रेरित होकर डीजल गाड़ी छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाएं। जिससे वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी।

आपको बता दें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया है।  जिसको सुनने के बाद आप खुशी के मारे उछल पड़ेंगे।  उन्होंने कहा कि अब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में काफी गिरावट आएगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, कहा - कीमत होगी आधी से भी कम

उन्होंने आगे बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को सरकार की तरफ से पैकेज भी दिया जाएगा। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं गई है। पर यह बात तो साफ है कि अब देश में इलेक्ट्रिक वाहन काफी सस्ते होने वाले हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, कहा - कीमत होगी आधी से भी कम

उन्होंने आगे बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत उस स्तर पर आ जाएगी जो उनके पेट्रोल वेरिएंट के बराबर होगी। सरकारी ईव चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार करने के लिए काम कर रही है। 2023 तक इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में क्रांति लाने का काम करेंगे।

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, कहा - कीमत होगी आधी से भी कम

आपको बता दे, इसके चलते सरकार प्रमुख राजमार्गों पर 600 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट लगा रही है। यही नहीं 6 महीने के अंतराल के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत आम आदमी की पहुंच में भी हो जाएगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, कहा - कीमत होगी आधी से भी कम

उन्होंने आगे बताया कि, इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रति किमी लागत पेट्रोल-डीजल में आधी से भी कम होगी, जिसके चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी खरीददारी होने वाली है, उन्होने कहा कि कुछ इलेक्ट्रिक वाहन महज ₹1km/h की दर से भी यात्रा कराएंगे, बस कुछ ही दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल व डीजल वाहनों की तरह ही आम आदमी के बजट में होगी।