सारेगामापा के होस्ट आदित्य नारायण अब नही करेंगे शो की होस्टिंग, जाने वजह

0
549
 सारेगामापा के होस्ट आदित्य नारायण अब नही करेंगे शो की होस्टिंग, जाने वजह

टीवी पर कई सारे रियलिटी शो आते हैं,  लेकिन कुछ इसमें से इतने ज्यादा लोकप्रिय होते हैं कि हर कोई उन्हें देखना बहुत पसंद करता है। उन्हीं में से एक शो जबकि ज़ी टीवी पर आता है वह “सारेगामापा” है। जिसने बीते हफ्ते फैंस को अलविदा कह दिया। इस साल बंगाल की रहने वाली निलंजना ने सारेगामापा 2022 का खिताब अपने नाम किया है।

लेकिन इसी बीच शो के होस्ट आदित्य नारायण ने एक पोस्ट शेयर की है जिसके सामने आते ही हर कोई अचंभित रह गया। उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। आदित्य नारायण ने सारेगामापा 2022 के बाद होस्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

सारेगामापा के होस्ट आदित्य नारायण अब नही करेंगे शो की होस्टिंग, जाने वजह

आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम पर शो के स्टेज की कई तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है कि, ‘मैं बहुत ही दुख के साथ आपको बताना चाहता हूं कि मैंने ‘सारेगामापा’ की होस्टिंग छोड़ दी है। इस शो ने मुझे मेरी खुद की पहचान दी है। ‘

सारेगामापा के होस्ट आदित्य नारायण अब नही करेंगे शो की होस्टिंग, जाने वजह

उन्होंने आगे बताया ‘इस शो ने एक 18 साल के लड़के को एक समझदार आदमी बना दिया जिसकी एक पत्नी और एक बेटी है। 15 साल, 9 सीजन और 350 एपिसोड…। यकीन नहीं होता कि हमने इतने साल साथ काम किया। समय हवा की तरह कब बीत गया, पता ही नहीं चला।’

बीते साल आदित्य नारायण ने इस बात का खुलासा किया की वह जल्द ही टीवी की दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कहने वाले हैं। एक मीडिया हाउस से बातचीत करते समय उन्होंने बताया कि , ‘टीवी होस्ट के तौर पर साल 2022 मेरा आखिरी साल होने वाला है।’

सारेगामापा के होस्ट आदित्य नारायण अब नही करेंगे शो की होस्टिंग, जाने वजह

उन्होंने आगे कहा ‘साल 2022 में मैं बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाला हूं। अब कुछ बड़ा करने का समय आ चुका है। आने वाले कुछ महीनों में मेरे सारे कमिटमेंट पूरे हो जाएंगे। सारा काम खत्म होने के बाद मैं एक नई शुरुआत करने वाला हूं।’