क्यों अक्षय का बेटा नहीं बताता किसी को अपने अपने पिता का नाम, सामने आई सच्चाई

0
794
 क्यों अक्षय का बेटा नहीं बताता किसी को अपने अपने पिता का नाम, सामने आई सच्चाई

जितने पॉपुलर बॉलीवुड सितारे होते हैं उतने ही पॉपुलर उनके स्टारकिड भी है। अगर बात करें सोशल मीडिया पर तो इन स्टार किड्स की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।  बता दें अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दोनों बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं। एक बार अक्षय कुमार ने बताया था कि उनके बेटे आरव कभी किसी को बताते नहीं है कि वह उनके बेटे हैं। अक्षय कुमार नहीं है बात बेयर ग्रिल्स के शो में बताई थी।

उन्होंने कहा था “मेरा बेटा सबसे अलग है। वह किसी को नहीं पता था कि मैं उसका बाप हूं। वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं। वह  अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं। मैं उसकी चीजें समझता हूं।  इसलिए उसे जैसा रहना है मैं उसे वैसे ही रहने देता हूं।”

क्यों अक्षय का बेटा नहीं बताता किसी को अपने अपने पिता का नाम, सामने आई सच्चाई

उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है और वह उन्हीं के नियम कायदों पर चलते हैं। अक्षय ने कहा “मेरे पिता ने ही मेरे जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है और मैं उनके नियम कायदों को फॉलो करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा भी इसी रास्ते पर चलेगा।” अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना हमेशा अपने मजेदार स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार उन्होंने एक मजेदार मीम शेयर किया था।

क्यों अक्षय का बेटा नहीं बताता किसी को अपने अपने पिता का नाम, सामने आई सच्चाई

इस मीम में  बताया था कि क्यों ट्विंकल अपने पति अक्षय कुमार की तरह बड़ी स्टार नहीं है। ट्विंकल ने जो मीम शेयर किया था उसमें कैप्टन अमेरिका का कृष के साथ फाइट सीन था। इसमें दिखाया था कि कैप्टन अमेरिका पूछते हैं कि अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना बड़ी स्टार क्यों नहीं है।

क्यों अक्षय का बेटा नहीं बताता किसी को अपने अपने पिता का नाम, सामने आई सच्चाई

इसके बाद जसपाल पूछते हैं क्यों? तो कैप्टन अमेरिका कहते हैं ‘क्योंकि ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार’।आपको बता दें कि फिल्म ‘मेला’ साल 2000 में रिलीज हुई थी।

क्यों अक्षय का बेटा नहीं बताता किसी को अपने अपने पिता का नाम, सामने आई सच्चाई

आपको बता दें इस फिल्म को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में आमिर खान और उनके भाई फैजल खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म मेला बॉक्स ऑफिस में बेहद बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

क्यों अक्षय का बेटा नहीं बताता किसी को अपने अपने पिता का नाम, सामने आई सच्चाई

आपको बता दे, वर्तमान में  अक्षय और ट्विंकल 2 बच्चों के पेरेंट्स है। बेटे का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा है। अक्षय कुमार से शादी करने के बाद ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था।

क्यों अक्षय का बेटा नहीं बताता किसी को अपने अपने पिता का नाम, सामने आई सच्चाई

ट्विंकल खन्ना एक राइटर और इंटीरियर डिज़ाइनर है। अगर बात करें वर्कफ्रंट की तो अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था और उन्हें इस फिल्म के लिए काफी सराहना मिली थी। अक्षय कुमार को इस साल कई बड़ी फिल्मों में देखा जाएगा। उनके पास बच्चन पांडे,  रक्षाबंधन और पृथ्वीराज, रामसेतु, गोरखा जैसी फिल्में शामिल हैं।