स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : अव्वल आने के लिए नगर निगम उठाएगी अहम कदम, शामिल करेंगी यह खास विभाग

0
849
 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : अव्वल आने के लिए नगर निगम उठाएगी अहम कदम, शामिल करेंगी यह खास विभाग

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के आने से नगर निगम अपनी कमर कस रहा है जिसके लिए अब उसने आरडब्लूए को अपने साथ जोड़ने की कब आज शुरू कर दी है आरडब्ल्यूए के सभी सदस्यों को नागरिक फीडबैक बारे में जानकारी दी जा रही है वही एक-दो दिन के अंतराल में नगर निगम की तरफ से स्वच्छता अभियान के तहत आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की जाएगी।

केंद्र की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण टीम को आना है इस सर्वेक्षण के समय विभिन्न क्षेत्रों से आकर टीम शहर की स्वच्छता का जायजा लेगी साथ ही नागरिक फीडबैक भी ऑनलाइन दिया जा रहा है नागरिक फीडबैक का सीधा उद्देश्य यह है कि टीम स्वच्छता का जायजा लोगों से करेगी इस शिविर के माध्यम से केंद्र की टीम यह जानना चाहती है कि इस वर्ष निगम ने पिछले वर्ष की अपेक्षा स्वच्छता के मामले में कितने सुधार किए हैं

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : अव्वल आने के लिए नगर निगम उठाएगी अहम कदम, शामिल करेंगी यह खास विभाग

वहीं नगर निगम की टीमें अपने स्तर पर अलग-अलग तरीके से क्षेत्रों को स्वष्चता अभियान से जोड़ने पर लगी है वही निगम के मास्टर ट्रेनर भी लोगों को जागृत करने में लगे हुए हैं आरडब्ल्यूए के सहयोग से निगम स्वच्छता अभियान को बल देने का कार्य कर रही है ।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : अव्वल आने के लिए नगर निगम उठाएगी अहम कदम, शामिल करेंगी यह खास विभाग

फरीदाबाद नगर निगम की टीम अब बनाने का लक्ष्य तय किया गया है वहीं अतिरिक्त निगमायुक्त इंदरजीत कुलडिया ने कहा है कि सामाजिक संगठनों और आरडब्ल्यूए के सहयोग से शहर में स्वच्छता अभियान को गति मिल रही है हम जल्दी ही आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करेंगे हमारा लक्ष्य है कि हमारे शहर की बेहतरी के लिए आरडब्लूए अपने सुझाव भी दे क्योंकि आरडब्लूए ज्यादातर लोगों से जुड़ी हुई होती है

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : अव्वल आने के लिए नगर निगम उठाएगी अहम कदम, शामिल करेंगी यह खास विभाग

महासचिव कांफेड्रेशन ऑफ आरडब्लूए गुलाटी ने बताया कि स्वच्छता के मामले में पिछले वर्षो की अपेक्षा काफी सुधार किया गया है नगर निगम की टीमों ने बेहतर कार्य किए हैं हमारा शहर स्वच्छता की अच्छी स्थिति में आ गया है हम नागरिक फीडबैक से अपने शहर को आगे लाया जाएगा

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : अव्वल आने के लिए नगर निगम उठाएगी अहम कदम, शामिल करेंगी यह खास विभाग

स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होते ही नगर निगम अपनी पूरी कोशिश कर रहा है की पिछली बार की अपेक्षा इस बार बेहतर रिजल्ट मिल पाए