Big Breaking : एक्सप्रेस वे की कड़ी में जुड़ेगा एक और हाईवे, मथुरा वृंदावन का सफर होगा सुगम

0
1092
 Big Breaking : एक्सप्रेस वे की कड़ी में जुड़ेगा एक और हाईवे, मथुरा वृंदावन का सफर होगा सुगम

मथुरा वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है जल्द ही राया से यमुना एक्सप्रेस वृंदावन होते हुए मथुरा तक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है यह एक्सप्रेसवे यमुना अथॉरिटी के द्वारा बनाया जाएगा यह सिक्स लेन वाला 100 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे होगा इससे मथुरा अलीगढ़ जिले में रियल एस्टेट और टूरिज्म सेक्टर को बड़ा फायदा मिलने वाला है दिल्ली-एनसीआर से जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए यह एक्सप्रेसवे सुगम का रास्ता प्रदान करेगा इस बात की जानकारी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से दी गई है एक्सप्रेस वे के किनारे बसाने का फैसला करीब 2 साल पहले लिया था

राय हरितेज सिटी को मथुरा वृंदावन से जोड़ने के लिए नया एक्सप्रेस से बनाया जाएगा 6 लाइन का यह एक्सप्रेसवे 100 मीटर चौड़ा होगा इस परियोजना की डीपीआर बनाने वाली कंपनी से विजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है यमुना अथॉरिटी के प्रमुख कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने एजेंसी से कहा है कि डीपीआर में नेचुरोपैथी सेंटर योगा केंद्र ध्यान और दर्शन केंद्र हाट और स्थानीय कला को प्रदर्शित करने के लिए योजना बनाई जाय।

Big Breaking : एक्सप्रेस वे की कड़ी में जुड़ेगा एक और हाईवे, मथुरा वृंदावन का सफर होगा सुगम

यमुना प्राधिकरण एक्सप्रेस वे के किनारे राया में 9350 हेक्टेयर में हेरिटेज सिटी विकसित करेगा । इसमें 731 हेक्टेयर मैं पर्यटन सून और 110 सेक्टर में रिवरफ्रंट विकसित किया जाएगा इसे विकसित करने में करीब 7000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे प्राधिकरण का उद्देश्य है कि अगर पर्यटक यमुना एक्सप्रेसवे कर होकर गुजरे दोहराया में रुके मथुरा वृंदावन जैसी स्थिति का एहसास कर सके उसी के अनुरूप यहां पर हराया हेरिटेज सिटी विकसित की जानी है इसके लिए सीबीआई साउथ एरिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना रही है

Big Breaking : एक्सप्रेस वे की कड़ी में जुड़ेगा एक और हाईवे, मथुरा वृंदावन का सफर होगा सुगम

इस हेरिटेज कोहिनूर को बसाने का काम यमुना अथॉरिटी के द्वारा किया जाना है इससे जीप में बैठकर कॉरिडोर में बसे गोकुल नंद का और बरसाना को देखने का मौका मिलेगा तीनों गांव में राधा कृष्ण की लीलाएं दिखाई जाएंगी जिसमें तीनों गांव में दिखाई जाने वाली लीला देखने का मौका मिलेगा

Big Breaking : एक्सप्रेस वे की कड़ी में जुड़ेगा एक और हाईवे, मथुरा वृंदावन का सफर होगा सुगम

नई शहर में श्री कृष्ण के द्वापर कालीन इतिहास को भी दोहराया जाएगा यह लाइट एंड साउंड शो के जरिए कृष्ण लीला को दिखाया जाएगा श्रीमद् गीता के वचन के लिए अलग से केंद्र बनाए जाएंगे इस इलाके के अध्यात्म को सहेजने के लिए एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा सीबीआई कंपनी ने यमुना प्राधिकरण को ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार की है अब यह रिपोर्ट मंजूरी के लिए यूपी सरकार के पास भेजी गई है उसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी