किसान आंदोलन को लेकर अभय चौटाला ने कही यह बड़ी बात, जानिए क्या कहा

0
330
 किसान आंदोलन को लेकर  अभय चौटाला ने कही यह बड़ी बात, जानिए क्या कहा

फरीदाबाद पहुंचे जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहां की जैसे ही हरियाणा में सत्ता का बदलाव हुआ तो राज बनते हैं कोरोना महामारी आ गई इस बीमारी का पूरा विश्व हर्जाना भुगत रहा है हम लोग कितनी भी कोशिश करें लेकिन एक दूसरे के करीब नहीं जा पा रहे हैं लेकिन इससे भी बड़ी बीमारी आई जिसका नाम था किसान आंदोलन इसका खामियाजा भी सभी को भुगतना पड़ा

उन्होंने आगे कहा कि सबसे ज्यादा प्रदेश की जनता और हमारे कार्यकर्ताओं का इसका हर्जाना भुगतना पड़ा है बीमारी तो खत्म हो गई वही किसान आंदोलन भी खत्म हो गया वैसे नेताओं की हवा भी निकल गई है जो खुद को किसान नेता बनाते थे अब उनका दबदबा कहीं भी नजर नहीं आ रहा है पंजाब में चुनाव लड़े थे क्या स्थिति थी सबको पता है जो प्रदेश के सीएम बनने के ख्वाब देखते थे उन्हें 4600वोट मिले हैं।

किसान आंदोलन को लेकर अभय चौटाला ने कही यह बड़ी बात, जानिए क्या कहा

चढ़ूंनी ने खुद को सबसे बड़ा नेता मानते हैं और बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उन्हें तो पूरे 10000 वोट भी नहीं मिले अभय चौटाला ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस की दुर्दशा हुई है जो 10 साल में अपना संगठन नहीं बना पाए किसी जिले में कोई अध्यक्ष सचिव नहीं है वह सत्ता में आने का सपना देख रही है दूसरी और हमारी पुरानी पार्टियों के लोग भी आज मूवी ख्वाब देखते हैं कि मौका मिला तो 10000 पेंशन कर देंगे नाथू नौ मन तेल होगा और ना ही राधा नाचेगी जब हम ने पार्टी छोड़ी तो अपना झंडा और डंडा सहित सब कुछ पुरानी पार्टी को दे दिया था और कहा था कि इसे संभाल कर रखना प्रदेश की जनता का प्यार मिला तो दोबारा घर बसाएंगे

किसान आंदोलन को लेकर अभय चौटाला ने कही यह बड़ी बात, जानिए क्या कहा

अजय चौटाला आगे कहा कि जिन लोगों को सब कुछ सौप दिया उन्होंने सब कुछ धराशाई कर दिया है दूसरी तरफ आप लोगों ने होनहार नौजवान का साथ दिया 10 महीने में लोकसभा का चुनाव आया विपरीत परिस्थितियों के बाद भी आप लोगों ने उसका साथ दिया और उसके साथ खड़े रहे 10 विधायक चुने गए चुनाव में आप में 17% वोट देने का काम किया जिन्हें हम 23% वोट देकर आए थे वह 1.5% पर आ गए सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा 51% तक पहुंचेगी