Categories: Entertainment

फिल्म देखने के बाद मां दुलारी ने जाहिर किया अपना दर्द, कहा, मैं बच्ची थी तब शेख अब्दुल्ला ने कहा था “हिन्दुओ से बर्तन साफ करवाऊंगा”

जैसा की आप सभी को पता ही है कि सालों पहले कश्मीरी पंडितों पर कितने सारे अत्याचार हुए थे। उन्हें अपने ही घरों में से निकलने पर मजबूर कर दिया गया था। इन सब बातों और अपने दुखों को बयान करने वाली फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” 26 जनवरी 2022 को रिलीज हुई थी।  यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी है।इस फिल्म में बहुत से मुख्य किरदार हैं, जिसमें से एक अभिनेता अनुपम खेर भी हैं।

आपको बता दें अभिनेता अनुपम खेर और उनकी मां ने कुछ समय पहले ही यह फिल्म देखी है और इसे देखने के बाद उनकी मां का दर्द छलक पड़ा उन्होंने एक झांझोरने वाली बात बताएं। जिससे अनुपम ने रिकॉर्ड कर शेयर किया है। नआइए जानते हैं क्या है वह बात।

बता दे,  अनुपम खेर ने लिखा है, “माँ कश्मीरी फाइल्स देखने के बाद बहुत लंबे समय के लिए चुप हो गई थीं मैंने उन्हें गले लगाया और जब अलविदा कहा तो वह प्यार से बोलीं, ‘अच्छा काम किया तूने इस फिल्म में। ये तेरा फर्ज था। दुनिया भर में रह रहे कश्मीरियों के लिए’।” अनुपम खेर के अनुसार उनकी माँ की बात एकदम सच है। ये प्रोजेक्ट उनके लिए एक फिल्म से बढ़कर था।

अनुपम खेर ने जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है,  उसमें उन्होंने अपनी मां दुलारी से पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी,  तो उन्होंने बहुत ही गंभीर होकर कहा, “मुझे सब पता ही है वहाँ का तो मुझे वही दिखा जो किया गया है। हम 30 साल से यही देख रहे हैं कि उस समय जो बच्चा हुआ वो आज 30-32 साल का है। मेरे भाइयों को चिट्ठियाँ दी गईं कि निकल जाओ।”

उन्होंने आगे कहा, “बेचारे नाना जी ने मकान बनाया था वो बेचारा इसी में मर भी गया। मेरा भाई शाम को ऑफिस से आया और दरवाजे पर चिट्ठी थी कि आज आपकी बारी है। वो लोग रामबाग में रहते थे तो रात में निकलें। जो ट्रक रात में चलते थे वे उसी में बैठकर निकल गए। उनके बच्चे दिल्ली में पढ़ रहे थे। उन्हें एक ग्लास पानी भी नहीं मिला।”

आगे  माँ  कहती हैं, “मुझे सब कुछ पता है क्या किया उन्होंने। जिसने भी ये फिल्म बनाई उसने बहुत अच्छा किया। हम हिंदुओं के लिए बहुत अच्छा किया। मोदी तो बेचारा कर ही रहा है। लेकिन इस फिल्म से पता चलेगा कश्मीरियों के साथ क्या हुआ। अब तक बाहर वालों को क्या पता कि हमारे साथ क्या हुआ था। वो लोग तो हमारी दौलत, हमारा सामान सब कुछ ले गए।”

इससे भी आगे उन्होंने कहा, “सबको ऐसे निकाला जैसे फकीर हों।वो स्तब्ध होकर कहती हैं कि इस फिल्म में जो चीजें दिखाई गईं उनके बारे में वह जानती थीं। वह अब्दुल्ला परिवार का जिक्र करते हुए कहती हैं, “शेख अब्दुल्ला ने कहा कि ये लोग मुसलमानियों से बर्तन धुलवाते हैं मैं हिंदुओं से करवाऊँगा।”

उन्होंने बताया ” उस समय मैं छोटी सी थी। जैसे ये मुसलमानियों के साथ करते हैं मैं इनके साथ ऐसे ही करूँगा। उस समय मेरा मामा भी नेता था। अब्दुल्लाह ने जो कहा वही किया। ऐसे निकाल दिया जैसे यतीम हैं। भगवान इन लोगों से जरूर बदला लेगा।”

आपको बता दें इस फिल्म को लेकर अब तक दावा है कि इसमें 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुआ अत्याचार बिना किसी प्रोपगेंडे के दिखाया गया है। उनकी पीड़ा और दर्द वैसे ही दिखाया है जैसे हुआ था। यह फिल्म 26 जनवरी 2022 को रिलीज हुई है।

कुछ समय पहले कश्मीर की हकीकत जानने के लिए लोग शिकारा फिल्म पर आकर्षित हुए थे। लेकिन अब पता चला यह फिल्म कश्मीर के हालत बयान करने से भी ज्यादा किसी जोड़े की लव स्टोरी पर केंद्रित है। कई जगह फिल्म का विरोध हुआ था।  कश्मीरी पंडितों ने शिकारा को उनकी फीलिंग से खिलवाड़ करना बताया था।

Kunal Bhati

Published by
Kunal Bhati

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 week ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 week ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

2 weeks ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 weeks ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

3 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

3 weeks ago