फिल्म “कश्मीरी फाइल्स” को लेकर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा – पंडित तो 400 ही मरे, मुस्लिम 15000 मारे गए थे

0
530
 फिल्म “कश्मीरी फाइल्स” को लेकर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा – पंडित तो 400 ही मरे, मुस्लिम 15000 मारे गए थे

जैसा की आप सभी को पता ही है इन दिनों बॉक्स ऑफिस में एक फिल्म जबरदस्त चल रही है। जिसका नाम “कश्मीर फाइल्स” है। इस मूवी में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के बारे में सब कुछ दिखाया गया है। इस फिल्म की चर्चा पूरे देश में हो रही है। वही फिल्म ने प्रभास की राधेश्याम को भी टक्कर देनी शुरू कर दी है।

आपको बता दें इस फिल्म को सभी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इसे कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। इस वजह से लोग इसे बहुत भारी संख्या में देखने के लिए आ रहे हैं।

फिल्म "कश्मीरी फाइल्स" को लेकर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा - पंडित तो 400 ही मरे, मुस्लिम 15000 मारे गए थे

बता दे,  वही राजनेता भी इस फिल्म को देख रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इस फिल्म की बहुत सराहना की है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने फिल्म को लेकर हिंदू मुस्लिम की राजनीति शुरू कर दी है।

फिल्म "कश्मीरी फाइल्स" को लेकर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा - पंडित तो 400 ही मरे, मुस्लिम 15000 मारे गए थे

यह फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट की है।  उन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि यह इतनी चर्चाओं में है। वह खुद कश्मीर के पंडित हुए पंडितों से मिले और उनकी परेशानियों को जाना और समझा। इसके बाद उन्होंने इसकी सच्ची घटनाओं को पर्दे पर दिखाई।

फिल्म "कश्मीरी फाइल्स" को लेकर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा - पंडित तो 400 ही मरे, मुस्लिम 15000 मारे गए थे

यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी इसके निर्माता अभिनव अग्रवाल हैं। वह उस दौर के आतंकी गतिविधियां में शामिल रहे बिट्टा कराटे का इंटरव्यू भी दिखाया है। बिट्टा कश्मीरी त्रासदी के दौरान कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के लिए काम करता था। इस फिल्म में में तीन कलाकारों ने जान फूंक दी है। इसमें पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती हैं। तीनों की बहुत तारीफ हो रही है।

फिल्म "कश्मीरी फाइल्स" को लेकर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा - पंडित तो 400 ही मरे, मुस्लिम 15000 मारे गए थे

खुद पीएम मोदी ने इस फिल्म की सराहना की है। कई दूसरे नेता भी इस फिल्म की बहुत सराहना कर रहे हैं।  अगर बात करें कांग्रेस की तो वह इस फिल्म को लेकर भी राजनीति शुरू कर रही है। कांग्रेस की केरल इकाई ने कश्मीरी  फाइल्स को लेकर हिंदू मुस्लिम की राजनीति शुरू कर दी है।

फिल्म "कश्मीरी फाइल्स" को लेकर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा - पंडित तो 400 ही मरे, मुस्लिम 15000 मारे गए थे

इस समय केरल कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है। इस बार केरल कांग्रेस ने ट्वीट किया है। लिखा है – कश्मीरी पंडितों के बारे में तथ्य: वे आतंकवादी ही थे जिन लोगों ने पंडितों को निशाना बनाया। पिछले 17 सालों यानि 1990 से 2007 में होने वाले आतंकवादी हमलों में 399 पंडित मारे गए हैं। इतनी ही अवधि में आतंकवादियों की ओर से मारे गए मुसलमानों की संख्या 15,000 है।

फिल्म "कश्मीरी फाइल्स" को लेकर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा - पंडित तो 400 ही मरे, मुस्लिम 15000 मारे गए थे

इस ट्वीट के बाद विवाद और भी बढ़ गया है।  कांग्रेस ने बैकफुट पर आकर ट्वीट को डिलीट करने में ही भलाई समझी।  जितना नुकसान पार्टी को होना था वह हो चुका है क्योंकि यह ट्वीट वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस पार्टी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।