इन दो लड़कों ने बबीता जी के सामने उतारे अपने कपड़े, बबीता जी का मुंह हुआ शर्म से लाल

0
977
 इन दो लड़कों ने बबीता जी के सामने उतारे अपने कपड़े,  बबीता जी का मुंह हुआ शर्म से लाल

आज के समय में बबीता जी को हर कोई जानता है और उन्हें काफी पसंद भी करता है।  अगर बताएं उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में तो उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है, क्योंकि आज के समय में उन्हें भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया जानती है। बबीता जी भारत के सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक किरदार का नाम है। जो कि अभिनेत्री मुनमुन दत्ता निभा रही हैं। मुन मुन दत्ता यह किरदार शो की शुरुआत से यानी पिछले 14 सालों से निभा रहे हैं और लोगों को उनका यह किरदार बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है।

वर्तमान में मुनमुन दत्ता को लोग उनके असली नाम के बजाय बबीता जी के नाम से जानते हैं। वर्तमान में वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। जिसके चलते हर जगह में की बातें हो रही हैं। इसमें बबीता जी के सामने दो लड़के अपने कपड़े उतारते हुए नजर आ रहे हैं जिस वजह से बबीता जी का मुंह शर्म की वजह से पूरा लाल हो गया है और आंखें बंद हो गई है।

इन दो लड़कों ने बबीता जी के सामने उतारे अपने कपड़े, बबीता जी का मुंह हुआ शर्म से लाल

आपको बता दें, बबीता जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर जगह होने की बातें हो रही हैं। बता दें, इन दो लड़कों का नाम प्रतीक और उमर है, जो कि पिछले साल बिग बॉस में थे। प्रतीक और उमर सबके सामने सिर्फ और सिर्फ बबीता जी के लिए अपनी शर्ट उतारते हुए नजर आ रहे हैं और इन दोनों में से एक नए तो अपनी पैंट भी उतार दी। जिस वजह से बबीता जी शर्म के मारे पूरी तरह लाल हो गई और उनकी आंखें बंद हो गई।

इन दो लड़कों ने बबीता जी के सामने उतारे अपने कपड़े, बबीता जी का मुंह हुआ शर्म से लाल

यह वीडियो एक रियलिटी शो का है जिसका नाम खतरा खतरा है। इस शो को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं। इसमें बबीता जी गेस्ट के तौर पर आई थी और उनके साथ प्रतीक और उमर भी आए थे। भारती सिंह ने दोनों लड़कों से अपनी बॉडी या बोल सकते हैं सिक्स पैक एप्स दिखाकर बबीता जी को इंप्रेस करने के लिए कहा।

इन दो लड़कों ने बबीता जी के सामने उतारे अपने कपड़े, बबीता जी का मुंह हुआ शर्म से लाल

लेकिन जैसे ही दोनों ने अपने कपड़े उतारे तो बबीता जी को शर्म आ गई और उन्होंने अपनी आंखों पर हाथ लगा लिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बहुत पसंद भी कर रहे है।