सूरजकुंड मेले के लिए शुरू हुई वोल्वो बसें, जानें बसों की टाइमिंग और किराया

0
1114
 सूरजकुंड मेले के लिए शुरू हुई वोल्वो बसें, जानें बसों की टाइमिंग और किराया

होली की अगली सुबह से 35वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला (35th Surajkund International Crafts Fair) शुरू होगा। मेले के लिए लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि महामारी के बाद यह लगाया जा रहा है। पिछली बार संक्रमण बढ़ने से मेला नहीं लग पाया था। इसलिए लोग पहले से भी ज्यादा एक्साइटेड हैं। लोगों सूरजकुंड आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए हरियाणा सरकार ने मेले के लिए बसों का संचालन शुरू किया है। अलग अलग शहरों से लोग आसानी से बसों के माध्यम से मेले में पहुंच सकते हैं।

फरीदाबाद (बल्लभगढ़) के हरियाणा राज्य परिवहन (Haryana State Transport) के महाप्रबंधक सुनील कुमार निंबरैण की ओर से पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई।

सूरजकुंड मेले के लिए शुरू हुई वोल्वो बसें, जानें बसों की टाइमिंग और किराया

पत्र में उन्होंने बसों का शेड्यूल जारी किया है। इसमें बसों के आने जाने की टाइमिंग, उनका रूट आदि चीजें बताई गई है। ये बसें 19 मार्च 2022 से 4 अप्रैल 2022 तक संचालित होंगी।

सूरजकुंड मेले के लिए शुरू हुई वोल्वो बसें, जानें बसों की टाइमिंग और किराया

बसों का संचालन निम्न प्रकार से किया जाएगा:

सूरजकुंड मेले के लिए शुरू हुई वोल्वो बसें, जानें बसों की टाइमिंग और किराया

आपको बता दें कि मेले के लिए आठ साधारण बसें और 4 एसी बसों का संचालन किया जाएगा।

सूरजकुंड मेले के लिए शुरू हुई वोल्वो बसें, जानें बसों की टाइमिंग और किराया

बसों का किलोमीटर के हिसाब से किराया

सूरजकुंड मेले के लिए शुरू हुई वोल्वो बसें, जानें बसों की टाइमिंग और किराया