Categories: Government

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत,हरियाणा के इन जिलो को कुल साढे 26 लाख के पैकेज की मदद मिलेगी

हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रैस कांफ्रैंस की। इस दौरान सुभाष बराला ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की।

सुभाष बराला ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में मार्च माह में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एलान किया था। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुल साढे 26 लाख गरीबों की इस पैकेज के तहत मदद होगी।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत,हरियाणा के इन जिलो को कुल साढे 26 लाख के पैकेज की मदद मिलेगी

गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज, गेहूं अथवा चावल और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी।


यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त है। आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने कहा था कि भारत के लिए एक राशन-कार्ड यानी एक देश एक राशन कार्ड की व्यवस्था होने जा रही है। इससे सबसे बड़ा लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोजगार या दूसरी आवश्याकताओं के लिए अपना गांव छोड़कर कहीं और जाते हैं।

आवेदन करने के लिए कोई प्रोसेस अलग से नहीं है

लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंदों को खाद्यान्न की कमी न हो। इसके लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अतिरिक्त खाद्यान्न भेजा गया है। यह खाद्यान्न मुफ्त या दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गरीबों को वितरित किया जाना है।

रविवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अजय कसौधन शहर की पुरानी सब्जी मंडी के पास खड़े थे।उन्होंने देखा कि एक रिक्शे पर छह बोरियां लदी हैं। इन बोरियों पर सरकारी टैग लगा हुआ था। रोकने पर रिक्शा चालक गोपाल ने बताया कि कोटेदार मो. वकील ने यह खाद्यान्न पूरब पड़ाव निवासी दुकानदार प्रमोद जायसवाल के यहां ले जाकर बेचने को दी है।

संजय कसौधन ने इसकी सूचना एसडीएम उमेश चंद्र निगम को दी। मौके पर एसडीएम, पूर्ति निरीक्षक शिव प्रकाश और नायब तहसीलदार नौगढ़ पहुंचे और खाद्यान्न कब्जे में लिया।

अधिकारियों की टीम राशन की दुकान पर पहुंची लेकिन कोटेदार मो. वकील दुकान बंद कर फरार हो चुका था। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के एआरओ बृजैंद्र कुमार ने बताया कि मो. वकील के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उनके विरुद्ध एफआईआर कराने की प्रक्रिया चल रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा की, दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है। समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है। इसके साथ ही मोदी ने घोषणा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त राशन की योजना को नवंबर तक बढ़ाया जा रहा है।
अब ये योजना नवंबर तक देश में लागू रहेगी।

इस योजन के तहत 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुफ्त गेंहू या चावल और 1 किलो चना दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना को नंवबर तक लागू करने में 90 हजार करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ के प्रभाव से लोगों को बचाने के लिये पिछले महीने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा की थी। कुल 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत सरकार ने गरीबों को मुफ्त में राशन, महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों तथा किसानों को नकद सहायता देने आदि की घोषणा की थी।

ऐसे उठाएं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा

आपको जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है मगर पीएम गरीब कल्याण य़ोजना में आवेदन करने के लिए कोई प्रोसेस अलग से नहीं बनाया गया है। जैसे मुफ्त राशन के लिए आपके राशन कार्ड से बात बन जाएगी। अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है।


आपको बता दें कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद आई इस योजना को शुरू किया गया था। इस स्कीम के तहत अपनी अघोषित आय का खुलासा करने वालों को टैक्स में 50 फीसदी छूट तय की गई थी। साथ ही इसमें से 25 फीसदी राशि 4 साल तक सरकार के पास रखने का नियम बनाया गया। यह रकम बिना किसी ब्याज के 4 साल बाद सरकार उस व्यक्ति को लौटा देगी। सरकार ने कहा था कि इसी रकम को गरीब कल्याण योजना फंड में रख कर कल्य़ाणकारी योजनाओं में खर्च किया जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान योजना के फायदे

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को कवर किया जा रहा है। इसके तहत सभी को पहले से जो कुछ भी मिल रहा है उसके अतिरिक्त 5-5 किलो गेहूं या चावल दिया जा रहा है। ये उस पर निर्भर करता है की वो चावल लेता है या गेहू। कोरोना के संकट में प्रोटीन की महत्ता को देखते हुए सरकार नवंबर 2020 महीनों के लिए प्रत्येक घर को उनकी पसंद की 1 किलो दाल भी उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री किसान योजना के माध्यम से किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जा रहे हैं। अनुमान है कि लगभग 8.69 करोड़ किसानों को इससे तुरंत लाभ होने की उम्मीद है। अब नवंबर 2020 तक के लिए, दिव्यांग, गरीब वरिष्ठ नागरिक, विधवाओं को 1000 रुपए दिए जाएंगे।

Written by- Prashant K Sonni

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago