सोनाक्षी का अपने पिता से उठा भरोसा, कहा: इनके भरोसे रही तो तो जिंदगी भर कुंवारी रहूंगी…, मुझे ही…

0
682
 सोनाक्षी का अपने पिता से उठा भरोसा, कहा: इनके भरोसे रही तो तो जिंदगी भर कुंवारी रहूंगी…, मुझे ही…

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड का एक बहुत ही जाना माना नाम है।  वर्तमान में अभिनेत्री काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन दिनों उनका नाम किसी फिल्म या वेब सीरीज को लेकर सामने नहीं आया है बल्कि वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। एक बार खुद अभिनेत्री ने अपने लव स्टोरी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।  जिस वजह से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया था जब वह स्कूल में पढ़ा करते थे, तब उनका पहला रिलेशनशिप एक स्कूल में इनके साथ हुआ था।  इस समय वह ज्यादा सीरियस नहीं थी और इसके बाद जब सुनाक्षी ग्रेजुएशन के लिए गई तो उन्होंने स्कूल के बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था।

सोनाक्षी का अपने पिता से उठा भरोसा, कहा: इनके भरोसे रही तो तो जिंदगी भर कुंवारी रहूंगी…, मुझे ही…

सोनाक्षी ने आगे बताया कि जब 20 साल की उम्र में एक रिलेशनशिप एक में आई थी तब वह सीरियस थी। उन्होंने कहा कि, “मेरा यह रिलेशन काफी लंबा चला यह करीब 5 साल तक चला है। हालांकि बाद में हम दोनों अलग हो गए थे।”

सोनाक्षी का अपने पिता से उठा भरोसा, कहा: इनके भरोसे रही तो तो जिंदगी भर कुंवारी रहूंगी…, मुझे ही…

आगे उन्होंने कहा, ” यह बेहद जरूरी है कि आप अपने रिलेशनशिप से कुछ सीखे और आगे बढ़ जाए क्योंकि हर एक आदमी अलग होता है उनकी पर्सनैलिटी अलग होती है आपको ऐसे आदमी को खोजना है जो आपको झेल सके।”

सोनाक्षी का अपने पिता से उठा भरोसा, कहा: इनके भरोसे रही तो तो जिंदगी भर कुंवारी रहूंगी…, मुझे ही…

आगे सोनाक्षी कहती है कि, “मैंने इस रिश्ते से काफी कुछ सीखा है। मैं बहुत छोटी हुआ करती थी और जैसे जैसे आप बड़े होते जाते हैं तो आप सीखते जाते हैं और आप का एक्सपीरियंस आपको काफी बदल देता है।”

सोनाक्षी का अपने पिता से उठा भरोसा, कहा: इनके भरोसे रही तो तो जिंदगी भर कुंवारी रहूंगी…, मुझे ही…

वहीं इस समय सोनाक्षी  ने अपने रिश्ते को लेकर अपने पिता की प्रतिक्रिया का भी जिक्र किया था उन्होंने बताया था कि उनके पेरेंट्स उनके लिए लड़का नहीं ढूंढ पाएंगे। अगर वह यह सब अपने पिता पर छोड़ देती है तो वह घर पर कुंवारी ही बैठी रहेगी।

सोनाक्षी का अपने पिता से उठा भरोसा, कहा: इनके भरोसे रही तो तो जिंदगी भर कुंवारी रहूंगी…, मुझे ही…

हालांकि इस दौरान अभिनेत्री ने यहां तक कहा कि उनकी मां अक्षर ही उनकी शादी के बारे में उनसे सवाल करते हैं और उनके माता-पिता जब वह तैयार होगी तो अपने आप शादी कर लेगी।