Categories: Politics

“The Kishmir files” की तर्ज पर 1984 में हुए सिख दंगों पर भी बननी चाहिए फिल्म, लोगो के सामने आए सच


हरियाणा के हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने” द कश्मीर फाइल्स” देखने के बाद अपना बयान देते हुए कहा कि 1984 में हुए सिख दंगों का सच भी सामने आना चाहिए। जिस तरह” द कश्मीर फाइल्स” में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों का सच दिखाया गया है। उसी प्रकार 1984 में हुए सिख दंगों में भी मारे गए निर्दोष लोगों का सच भी फिल्म के माध्यम से सामने आना चाहिए। ताकि हमारा हिंदुस्तान अपने देश में हुए भाई लोगों पर हुए अत्याचारों को जान सके।

इसके लिए किसी फिल्मकार को सामने आना चाहिए। पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर फिरकी लेते हुए कहा और उन्हें प्रवासी पक्षी करार दिया जो किसी मौसम में कहीं तो किसी मौसम में कहीं। हाल में ही कांग्रेस पांच राज्यों में चुनाव हार जाने के बाद कांग्रेस में घमासान मच गया ।गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कांग्रेस अपनी चुनावी हार की जिम्मेदारी अपने पर लेने के बजाय एक दूसरे के सिर पर डाल रहे हैं,और अपना चरित्र साफ करने पर तुले हुए हैं।

कांग्रेस नेता हरीश रावत पर पार्टी द्वारा ही लगाए गए आरोपों को कटाक्ष करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यदि हरीश रावत पर आरोप लगे हैं ,तो उन्हें खुद ही अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए ।हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कश्मीर फाइल में जो सच कभी के दबे हुए थे उनको सामने लाने का काम किया है ।ताकि हम अपने अतीत से वाकिफ हो कि किस तरह हिंदुस्तान के लोगों ने वहां पर जुलम सहे वो बयान नहीं किए जा सकते। फिल्म में दिखाया गया है ।

कि किस प्रकार हमारे लोगों के साथ अत्याचार हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह हिंदुस्तान में और भी बहुत सी घटनाएं घटी थी जिनको हमारे सामने आना चाहिए उसी प्रकार जैसे 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे हुए थे ।इन दंगों में कितने निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

इन सब दंगों को किसी न किसी फिल्मकार को आगे आना चाहिए ,ताकि उस वक्त की सब सच्चाई से हिंदुस्तान के लोग वाकिफ हो। पंजाब के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर पंजाब कसते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राजनीति में कुछ प्रवासी पक्षी होते हैं ।

और सिंधु उन्हीं लोगों में से हैं सीरीज ने टिप्पणी करते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू उन्हीं लोगों में से हैं जो कभी इस पार्टी में तो कभी दूसरी पार्टी में बदलते रहते हैं लेकिन अभी हिंदुस्तान की जनता जागरुक हो गई है और इन लोगों की बातों में नहीं आती और अपने अच्छे बुरे की पहचान अच्छे से कर सकते है । कांग्रेस के 23 नेताओं की बैठक को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस का अंदरूनी मामला है । कांग्रेस अलग-अलग समूहों में विभाजित हो गई है, कहीं 23 जी है ,कही गांधी परिवार के लोगों ने अलग-अलग समूह बना रखे हैं।


गृह मंत्री ने कहा कि वास्तव में अपने वचसव की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब कांग्रेस की अंतिम घड़ियां चल रही है इसीलिए वे एक दूसरे को दोष दे रहे हैं अभी 5 प्रदेशों में हुई कांग्रेस की हार अपने अपने सिर पर लेने के बजाय एक-दूसरे के सिर पर डाल रहे हैं और अपना चेहरा साफ कर रहे है।

deepika gaur

Recent Posts

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…

3 weeks ago

हरियाणवी छोरो ने विदेशी धरती पर किया भारत का नाम रोशन, हॉकी में आया मेडल

पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में…

1 month ago

फरीदाबाद विधानसभा 89 में नारकीय जीवन जी रहे है लोग : सुमित गौड़

कांग्रेसी नेता ने हनुमान नगर की गली में जाकर लिया समस्याओं का जायजाफरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद…

1 month ago

बीजेपी और जेजेपी छोड़कर करीब 20 नेताओं ने भी थामा कांग्रेस का दामन

फर्जी सर्वे, प्रचारतंत्र और इवेंटबाजी की हवा से फुलाए गए बीजेपी के गुब्बारे की हवा…

1 month ago

गुडग़ांव-फरीदाबाद के लोगों से मिले प्यार का सदैव ऋणी रहूंगा : राजबब्बर

कांग्रेस नेता एवं पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा के पुत्र भारत अरोड़ा रविवार को गुडग़ांव से…

1 month ago

फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड़ के घोटाले का जवाब बीजेपी को देना ही होगा – दीपेन्द्र हुड्डा

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अग्रवाल धर्मशाला चावला कालोनी से बस…

1 month ago