Categories: Faridabad

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला : शहर की ट्रैफिक पुलिस ने किए खास इंतजाम, फरीदाबाद में इन वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक

एक साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हैंडीक्राफ्ट मेला 19 मार्च से चार अप्रैल तक चलेगा। यह प्रसिद्ध मेला दुनिया भर से आगंतुकों को आकर्षित करता है और पिछले वर्ष महामारी के कारण आयोजित नहीं किया गया था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि हैंडीक्राफ्ट मेले के 35वें एडिशन के लिए जम्मू-कश्मीर ‘साझेदार राज्य’ होगा। “मेले में लगभग 20 देशों के भाग लेने की उम्मीद है। इन देशों के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार और शिल्पकार मुख्य आकर्षण होंगे।

इस बीच, मेले के दौरान फरीदाबाद में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए, अधिकारियों ने गुरुग्राम से आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंध 19 मार्च को सुबह 7 बजे से 4 अप्रैल को सुबह 12 बजे तक लागू रहेगा,

गुरुग्राम पुलिस प्रतिबंध को लागू करने के लिए फरीदाबाद टोल प्लाजा और लखुवास, सोहना में चेकपोस्ट स्थापित करेगी। मेला एक अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है और इसमें लाखों आगंतुकों के शामिल होने की संभावना है। गुरुग्राम के डीसीपी (यातायात) रविंदर सिंह तोमर ने कहा कि इससे गुरुग्राम-फरीदाबाद मार्ग पर भीड़भाड़ हो सकती है।

ट्रैफिक पुलिस ने इन संभावनाओ के मद्देनजर फरीदाबाद में हैवी व्हीकल्स के घुसने पर 18 घंटे तक की रोक लग दी है। बाकी सभी वाहन पहले की तरह आना-जाना कर सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के अनुसार, सूरज कुंड मेले में रोजाना हजारों की तादात में वाहन फरीदाबाद की तरफ आते है, जिससे यहाँ जाम लगता है, इसे देखते हुए पुलिस ने फरीदाबाद की तरफ जाने वाले सभी हैवी व्हीकल्स (भारी वाहनों) पर 18 घंटे तक की रोक लगा दी है। इस दौरान ये वाहन फरीदाबाद में नहीं जा सकते।

आपको बता दें आज शाम हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मेले का शुभारंभ करेंगे वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समारोह की अध्यक्षता करेंगे इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित आधा दर्जन मंत्री और विधायक गण भी उपस्थित रहेंगे ।


मेले की मुख्य चौपाल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जहां राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर संबोधित करेंगे जिसके बाद मेले में दर्शकों का आना-जाना शुरू हो जाएगा । ओपनिंग के दौरान पेश किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर कलाकारों द्वारा मेले की चौपाल पर बकायदा रिहर्सल भी की जा रही है। 2 साल बाद लगने वाले इस मेले को लेकर जहां लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है वही शिल्प कारों के चेहरे पर भी खुशी देखी जा रही है और वह अपनी साल को सुसज्जित करने में लगे हुए हैं ।



थीम स्टेट जम्मू कश्मीर के हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट और इंडस्ट्री के डारेक्टर महमूद अहमद शाह ने बताया कि 22 वर्षों के बाद जम्मू कश्मीर थीम स्टेट के रूप में शिरकत कर रहा है जहां जम्मू-कश्मीर के हल शिल्पी अपना क्राफ्ट प्रस्तुत करेंगे वही जम्मू कश्मीर के सांस्कृतिक कलाकार अपनी भव्य प्रस्तुतियां देंगे इसके साथ-साथ अपना घर में एक कश्मीरी परिवार मेले के दौरान रहेगा जिसे देखकर दर्शक जान सकेंगे कि कश्मीर में लोग अपने घरों में कैसे रहते हैं ।


पूर्वांचल के मशहूर व्यंजन लेकर आई रीटा मिश्रा ने बताया कि फूड कोर्ट में उनके द्वारा पूर्वांचल के मशहूर व्यंजन मेला दर्शकों के लिए तैयार किए जाएंगे जिसमें मशहूर लिट्टी चोखा और बेसन की सब्जी के अलावा अन्य स्वादिष्ट व्यंजन शामिल होंगे ! रीटा मिश्रा ने बताया कि वह पहली बार सूरजकुंड मेले में आई है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह यहां से बहुत सारी यादें समेट कर जाएगी ।

deepika gaur

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago