दूध के लिए सास बहू में हुआ झगड़ा, बीच में फंस गई बिचारी गाय, जाने फिर क्या हुआ

0
834
 दूध के लिए सास बहू में हुआ झगड़ा, बीच में फंस गई बिचारी गाय, जाने फिर क्या हुआ

सास बहू के बीच में झगड़ा,  छोटी-छोटी बातों पर कलह क्लेश, उनके बीच में कहासुनी होना, कोई बड़ी बात नहीं है। अधिकतर घरों में यह होता ही रहता है। लेकिन जरा सोचिए अगर इन दोनों के झगड़े के बीच में कोई पशु फस जाए तो उसकी क्या हालत होती होगी और पशु दूध देने वाली एक गाय हो तो उसको कितनी पीड़ा होती होगी। जरा सोचिए।

ऐसा ही एक सास बहू के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो महिलाएं और एक गाय दिखाई दे रही है। दोनों महिलाएं गाय का दूध निकालने की जिद पर अड़ी हुई है। साथ ही वह एक दूसरे को बहुत भला बुरा भी कह रही हैं।

दूध के लिए सास बहू में हुआ झगड़ा, बीच में फंस गई बिचारी गाय, जाने फिर क्या हुआ

सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। मगर जो दावा सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है उसमें कहा जा रहा है कि “आपने सास बहू के झगड़े तो बहुत देखे होंगे लेकिन गाय का दूध कौन पिएगा”?

दूध के लिए सास बहू में हुआ झगड़ा, बीच में फंस गई बिचारी गाय, जाने फिर क्या हुआ

सास दूध निकालती है तो बहू को नहीं देती। इसलिए बहू परेशान होकर खुद ही दूध निकालने लग जाती है। अब सास ने जिद पकड़ ली कि दूध में नहीं पियूंगी तो तुझे भी नहीं पीने दूंगी। आखिर में दूध किसी के हाथ में नहीं आता।

2 जून 2021 से यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो राजस्थान के करौली जिले के 1 गांव का बताया जा रहा है। सास बहू की भाषा और पहनावा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो राजस्थान में करौली का ही है।

दूध के लिए सास बहू में हुआ झगड़ा, बीच में फंस गई बिचारी गाय, जाने फिर क्या हुआ

वीडियो में देखा जा सकता है कि बहू गाय का दूध निकालने पर अड़ी हुई है। जबकि साथ उसे रोकने लगती है। ऐसे में दोनों ने गाय के थन को पकड़ रखा है और झगड़ा कर रही है। 10 मिनट तक इस वीडियो में एक जगह सास कहती सुनाई देती है कि चाहे मर मिट जाऊं गाय नहीं दूंगी।

दूध के लिए सास बहू में हुआ झगड़ा, बीच में फंस गई बिचारी गाय, जाने फिर क्या हुआ

झगड़ा करते करते बहू गाय का दूध निकालने लगती है और सांस उसे रोकने के लिए तमाम कोशिश करती है। यह पूरा वाक्य खुद महिला के बेटे ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है। जिसमें महिला कहती हुई नजर आ रही है “चाहे मरना मंजूर है मगर तेरी बीरबानी को गाय नहीं दूंगी। 10 साल मेहनत करके गाय को पाला है।”

दूध के लिए सास बहू में हुआ झगड़ा, बीच में फंस गई बिचारी गाय, जाने फिर क्या हुआ

सास रोकती और बहू गाय का दूध निकालती रही। आखिर में वह दूध किसी के काम नहीं आया। एक कैतली में बहू जैसे ही गाय का थोड़ा सा दूध निकालकर इकट्ठा करती है उतने में सास या परिवार की लड़कियां दूध को नीचे गिरवा देती है। ऐसे में गाय का दूध किसी के काम नहीं आया।