हरियाणा के पहलवान संग्राम सिंह व पायल रोहतगी करने जा रहे है शादी, इस तारीख को लेंगे फेरे

0
1094
 हरियाणा के पहलवान संग्राम सिंह व पायल रोहतगी करने जा रहे है शादी, इस तारीख को लेंगे फेरे

काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय पहलवान संग्राम सिंह और अभिनेत्री शादी के बंधन में बंधने जा रहे है संग्राम सिंह ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘हमने पहले शादी मार्च में तय की थी लेकिन कई सारे काम के कमिटमेंट है। इसके चलते अब हमने इसे जुलाई में करने का निर्णय लिया है ।’ पायल रोहतगी और संग्राम सिंह एक-दूसरे को पिछले 12 वर्षों से डेट कर रहे हैंl दोनों ने कई अवसर पर एक-दूसरे का साथ दिया हैl दोनों एक-दूसरे के अच्छे और बुरे वक्त में साथ खड़े नजर आए हैं

हालांकि पायल इस वक्त कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में बंद हैं, तो शायद उन्हें इस खुशखबरी का इल्म नहीं होगा, लेकिन जब भी पायल बाहर आएंगी ज़ाहिर है ये खबर सुनकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा क्योंकि पायल सालों संग्राम से शादी करने का इंतज़ार कर रही हैं.

हरियाणा के पहलवान संग्राम सिंह व पायल रोहतगी करने जा रहे है शादी, इस तारीख को लेंगे फेरे

इस खबर के सामने आते ही दोनों के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. संग्राम सिंह ने ये भी कहा कि वह इस साल रेसलिंग में वापसी कर रहे हैं और बहुत ही जल्द दुबई में मैच खेलने वाले हैं.बता दें कि संग्राम सिंह का जन्मदिन 21 जुलाई है. आपको बता दें कि पायल और संग्राम की पहली मुलाकात रियलिटी शो सर्वाइवर इंडिया में हुई थी.

हरियाणा के पहलवान संग्राम सिंह व पायल रोहतगी करने जा रहे है शादी, इस तारीख को लेंगे फेरे

संग्राम सिंह ने बताया कि मां अब बीमार रहने लगी है। मां की इच्छा है कि बड़े भाई संजय की तरह वह भी शादी के बंधन में बंध जाए। पायल से सगाई हुए भी काफी समय हो गया था, इसलिए अब दोनों ने परिवार की सहमति से शादी करने का निर्णय लिया है। पायल रियलिटी शो लाकअप में प्रतिभागी हैं।

हरियाणा के पहलवान संग्राम सिंह व पायल रोहतगी करने जा रहे है शादी, इस तारीख को लेंगे फेरे

मई तक यह शो चलेगा। हालांकि इसी वर्ष मार्च में शादी करने का निर्णय लिया था। लेकिन दोनों की व्यवस्तता के चलते इसे जुलाई तक टालना पड़ा। संग्राम कहते हैं कि पायल का उनकी जिंदगी में बड़ा योगदान है। वह साफ दिल की बेहतरनी लड़की है, जो दिल में होता है, वहीं जुबान से बोल देती है।

हरियाणा के पहलवान संग्राम सिंह व पायल रोहतगी करने जा रहे है शादी, इस तारीख को लेंगे फेरे





संग्राम सिंह ने बताया कि वह सादगी से मंदिर में शादी करेंगे। शादी का रिसेप्शन करने के बाद में अभी कोई विचार नहीं है। संग्राम ने बताया कि दोनों की शादी को स्पांसर करने के लिए कई कंपनियों के प्रस्ताव आए हैं, लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया है। उनका कहना है कि शादी का निश्ता निजी है। इसे स्पांसर की आड़ में बेचा नहीं जा सकता। इसलिए दोनों की सहमति से हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया है।