मलाईका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज खान ने दिया दर्द भरा बयान, बोले “जिस बात का डर था वही हुआ”

0
454
 मलाईका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज खान ने दिया दर्द भरा बयान, बोले “जिस बात का डर था वही हुआ”

अरबाज़ खान बॉलीवुड के बहुत बड़े और नामी अभिनेताओ में से एक है क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड में काफी फ़िल्मो में काम किया है। अरबाज़ खान के बारे में बात की जाए तो वह बॉलीवुड के अभिनेता होने के साथ-साथ बॉलीवुड के एक डायरेक्टर और प्रोड्यसर भी है।

अरबाज़ खान का बॉलीवुड में जितना बड़ा नाम है उससे कई ज्यादा बड़ा नाम उनके भाई सलमान खान का है। बहुत जगह ऐसा भी होता है कि अरबाज़ खान को उनके भाई सलमान खान के नाम से जाना जाता है।

मलाईका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज खान ने दिया दर्द भरा बयान, बोले "जिस बात का डर था वही हुआ"

अरबाज़ खान इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्ख़ियो में बने हुए है जिसकी वजह और कुछ नही बल्कि उनका एक बयान है जो कि उन्होंने अपनी पत्नी मलाईका अरोडा से अलग होने के बाद दिया था।

इसी के चलते वर्तमान समय मे हर जगह अरबाज़ खान और उनकी पत्नी मलाईका की ही बाते हो रही है। अरबाज़ खान ने अपने इस बयान में पत्नी मलाईका को लेकर कहा है कि उन्हें जिस बात का डर था वही हुआ। इसके अलावा भी अरबाज खान ने अपनी पत्नी को लेकर बहुत कुछ कहा है।

मलाईका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज खान ने दिया दर्द भरा बयान, बोले "जिस बात का डर था वही हुआ"

आगे आपको आर्टिकल में अरबाज़ खान के इस दर्द भरे बयान के बारे में विस्तार से बताएगे जो कि उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर दिया है.अरबाज़ खान और मलाईका अरोडा दोनो ही बॉलीवुड के बहुत बड़े और नामी सितारे है।

आपको बता दे कि मलाईका अरोडा और अरबाज़ खान अपने शादी-शुदा जीवन को खत्म कर चुके है और शादी के 17 साल बाद अलग हो गए है। मलाईका अरोडा बॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियो में से एक है।

मलाईका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज खान ने दिया दर्द भरा बयान, बोले "जिस बात का डर था वही हुआ"

जिसके चलते आज के समय मे उन्हें पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है. मलाईका अरोडा इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्ख़ियो में बनी हुई जिसकी वजह वह नही बल्कि उनके पति अरबाज़ खान है जिन्होंने मलाईका से अलग होने के बाद एक दर्द भरा बयान दिया था।

अरबाज़ खान ने अपने इस बयान में कहा था कि वह मलाईका को दुनिया की सबसे कीमती चीज से भी ज्यादा प्यार करते थे लेकिन जब वह उनसे अलग हुए तो उन्हें जिस बात का डर था वही हुआ। आइए आपको आगे बताते है कि अरबाज़ खान को किस चीज का डर था।

मलाईका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज खान ने दिया दर्द भरा बयान, बोले "जिस बात का डर था वही हुआ"

अरबाज़ खान इस समय सोशल मीडिया पर हर तरफ सुर्ख़ियो में बने हुए है क्योंकि हाल ही में उनका एक पुराना बयान सामने आया है जो कि उन्होंने अपनी पत्नी को लेकर दिया है।

अरबाज़ खान ने अपनी पत्नी मलाईका को लेकर जो बयान दिया है उसमें उन्होंने कहा कि मलाईका से अलग होने के बाद वह काफी अकेले रहने लग गए थे और उन्हें इसी चीज का डर था कि वह मलाईका से अलग होने के बाद अकेले नही रह पाएगे।

मलाईका अरोड़ा से अलग होने के बाद अरबाज खान ने दिया दर्द भरा बयान, बोले "जिस बात का डर था वही हुआ"

आपको बता दे कि वर्तमान समय मे अरबाज़ खान एक विदेशी लड़कीं को डेट कर रहे है जिसका नाम जोर्जिया है और मलाईका अरोडा बॉलीवुड के अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही। अगर सीधे शब्दो मे बोला जाए तो दोनो ही अपने जीवन मे आगे बढ़ चुके है।