बिग बी ने दिया दर्द भरा बयान, बोले महीनो सड़कों पर चूहों के बीच में सोकर गुजरी थी रातें, आज भी आती है याद

0
734
 बिग बी ने दिया दर्द भरा बयान, बोले महीनो सड़कों पर चूहों के बीच में सोकर गुजरी थी रातें, आज भी आती है याद

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा नाम है। अगर फिल्म इंडस्ट्री के काफी जाने-माने सितारे हैं। आज के समय में उन्हें पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती हैं। उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है। उनका फिल्मी करियर बहुत ही जायदा शानदार रहा है। उन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारी हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्हें बॉलीवुड के बिग बी के नाम से भी जाना जाता है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के कितने बड़े अभिनेता है।

वर्तमान में अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसके चलते हर जगह उन्हीं की बातें हो रही हैं। उसमे वह अपने एक दर्द भरे बयान की वजह से सुर्खियों में आए हुए हैं। जिसमें उन्होंने अपने दर्द के बारे में सभी को बताया है जिसके चलते वर्तमान में हर जगह इन्हीं की बातें हो रही हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उन्हें सड़क और चूहों के बीच में सोना पड़ा था।

बिग बी ने दिया दर्द भरा बयान, बोले महीनो सड़कों पर चूहों के बीच में सोकर गुजरी थी रातें, आज भी आती है याद

अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें साल 1960 के एक बार कोई ऐड करने का ऑफर मिला था, जिसके बदले उन्हें ₹10000 मिल रहे थे। उस समय ₹10000 बहुत ज्यादा होते थे। लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया और ऐड नहीं किया ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वह इस ऐड में काम करते तो वही पर सीमित रह जाते और कभी आगे नहीं बढ़ पाते।

बिग बी ने दिया दर्द भरा बयान, बोले महीनो सड़कों पर चूहों के बीच में सोकर गुजरी थी रातें, आज भी आती है याद

इस दौरान वह अपने दोस्त के घर रहते थे।  लेकिन रोज-रोज दोस्त के घर पर रहना उन्हें अच्छा नहीं लगता था। जिसके चलते उन्होंने मुंबई के मरीन ड्राइव पर कई रातें  वहा की बेंच पर सोकर गुजारे हैं।

बिग बी ने दिया दर्द भरा बयान, बोले महीनो सड़कों पर चूहों के बीच में सोकर गुजरी थी रातें, आज भी आती है याद

अमिताभ ने आगे बताया कि रात को सोते समय उनके पास चूहे भी आ जाते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें आज भी वह राते याद आती हैं। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और संघर्ष करते हुए धैर्य रखा। जिस वजह से आज उन्होंने यह मुकाम पाया।

बिग बी ने दिया दर्द भरा बयान, बोले महीनो सड़कों पर चूहों के बीच में सोकर गुजरी थी रातें, आज भी आती है याद

अमिताभ बच्चन आज के समय मे बॉलीवुड के नामी अभिनेता है जो कि आज के समय मे किसी की भी पहचान के मोहताज़ नही है। अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन मे कितना संगर्ष किया है वह तो आप अभी तक की खबर में पढ़ ही लिया होगा।

बिग बी ने दिया दर्द भरा बयान, बोले महीनो सड़कों पर चूहों के बीच में सोकर गुजरी थी रातें, आज भी आती है याद

लेकिन आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन वर्तमान समय मे 3000 करोड़ से भी ज्यादा की सम्पति के मालिक है और इसके अलावा आज अमिताभ के मुम्बई में खुद के 4 से 5 करोड़ो के क़ीमती बंगले है। अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो वर्तमान समय मे अमिताभ बच्चन बहुत ही शानदार और आलीशान जीवन व्यतीत करते है।