दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर कल जाम बनेगा सफर का रोड़ा, अहीर रेजिमेंट की माग पर निकलेगा मोर्चा

0
464
 दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर कल जाम बनेगा सफर का रोड़ा, अहीर रेजिमेंट की  माग पर निकलेगा मोर्चा

सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग के समर्थन में दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर कल्याणी बुधवार को एक मार्च निकाला जाएगा। वही माना जा रहा है, कि राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर प्रस्तावित मार्च ट्रैफिक को लेकर लोगों के पसीने छूट आ सकता है। बता दें गुड़गांव ट्रेफिक पुलिस का कहना है कि सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है।

वहीं पुलिस ने लोगों की परेशानी को कम करने के लिए यातायात प्रतिबंधों या डायवर्जन को लेकर जानकारी भी शेयर कर दी है।‌ और जनता से उसी के मुताबिक यात्रा की योजना बनाने के लिए कहा है।

दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर कल जाम बनेगा सफर का रोड़ा, अहीर रेजिमेंट की माग पर निकलेगा मोर्चा




पुलिस ने कहा है, कि उस हिस्से पर बसों की अनुमति नहीं होगी। हालांकि हल्के वाहन को छूट दे दी गई है।‌ पुलिस का कहना है, कि जयपुर की तरफ से आने वाली ट्रैफिक को खेरकी धौला टोल से ठीक पहले सदन पेरिफेरल रोड की और निर्देशित किया जाएगा और सोहाना रोड से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर कल जाम बनेगा सफर का रोड़ा, अहीर रेजिमेंट की माग पर निकलेगा मोर्चा








वहीं दिल्ली से आने वाले गोल्फ कोर्स रोड और सोहना रोड के रास्ते वौकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दे दी गई है।‌ साथ ही सभी वाहनों को हीरो हौंडा चौक से सुभाष चौक किया पटौदी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।‌ भारी माल वाहनों के लिए सड़क खंड पूरे दिन बंद रहेगा बता दें कि भारतीय सेना ने अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर तले खेड़ी दौला टोल के पास एक अनिश्चितकालीन धरना जारी की है ।