35वें सूरजकुंड शिल्प मेला में पर्यटक विभिन्न प्रदेशों के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। मेला परिसर में अलग-अलग कोर्नर पर लजीज व्यंजनों के स्टॉलों पर व्यंजनों का स्वाद चख रहे दर्शकों की टोलियां देखी जा सकती हैं। लजीज व्यंजनों में गोहाना का प्रसिद्ध देसी घी का जलेबा, दिल्ली की चाट, पकोडे का सूप, पावभाजी व भेलपूरी आदि शामिल हैं।
शिल्प मेला में विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों के खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों पर विभिन्न प्रदेशों के लजीज व्यंजनों की सुगंध पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है। मेला परिसर में गोहाना के प्रसिद्ध देसी घी का जलेबा की स्टॉल मेला के कोने-कोने में देखी जा रही है।
पर्यटक देसी घी की इस मिठाई का आनंद उठाते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली की चाट स्टॉल पर बिरयानी, बर्गर, सैंडविच, पावभाजी, भेलपूरी, मटर-कुलचा, सेवपूरी, पकौडा, पकौडे का सूप, स्टिक कुल्फी, मटका कुल्फी का जगह-जगह पर पर्यटक लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
मेला परिसर में राजस्थान, पंजाब के अलावा हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से भी विभिन्न स्वादिष्टï व्यंजन पर्यटकों के लिए उपलब्ध हैं। पर्यटक मेला परिसर में भ्रमण से थकान के बाद इन स्टॉलों पर लजीज व्यंजनों का आनंद उठाते हुए देखे जा रहे हैं। इसके अलावा मेला परिसर में अमेरिकन स्वीट कार्न के अलावा गन्ने का जूस भी पर्यटकों को लुभा रहा है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…