फरीदाबाद में जेल जाने का कारण बनी युवक की हवाबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
356
 फरीदाबाद में जेल जाने का कारण बनी युवक की हवाबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी सुरेंद्र सिंह की टीम ने अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नीरज है जो यूपी के मथुरा जिले का रहने वाला है और फिलहाल बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी ध्याड़ी मजदूरी का काम करता है। दोस्तों में अपनी हवा बनाने के लिए वह इस देसी कट्टे को खरीदकर लाया था।

फरीदाबाद में जेल जाने का कारण बनी युवक की हवाबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार



क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस थाना सेक्टर 8 एरिया से देसी कट्टे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी को काबू करके थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।


पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मथुरा के अपने गांव गया था जहां से वह किसी अनजान व्यक्ति से यह कट्टा खरीद कर लाया था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन को पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें आरोपी के साथी के बारे में जानकारी हासिल करके उसकी धरपकड़ की जाएगी।

फरीदाबाद में जेल जाने का कारण बनी युवक की हवाबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार