राजेश खन्ना की दीवानी थी अंबानी की बहु, करना चाहती थी शादी मगर हो गई अलग, जानिए वजह

0
1064
 राजेश खन्ना की दीवानी थी अंबानी की बहु, करना चाहती थी शादी मगर हो गई अलग, जानिए वजह

अम्बानी परिवार भारत का सबसे अमीर परिवार माना जाता है जो आज के समय मे भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे चर्चित है। अम्बानी परिवार के पास आज के समय मे किसी भी चीज की कमी नही है जिसके चलते अम्बानी परिवार एसो आराम की जिंदगी बिता रहा है। वर्तमान समय में अम्बानी परिवार सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्ख़ियो में बना हुआ है ऐसा इसलिए क्योंकि हालहिं में अम्बानी परिवार को लेकर एक बहुत बड़ी बात पता चली है जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही के बारे में बाते हो रही है.

बताया जा रहा है कि अम्बानी परिवार की बहू बॉलीवुड के नामी अभिनेता राजेश खन्ना को काफी पसंद करती थी और उनसे शादी करना चाहती थी. इसी के चलते इस समय मीडिया पर हर जगह अम्बानी परिवार और उनकी इस बहु के चर्चे है जो कि राजेश खन्ना को अपना दिल दे बैठी थी।

राजेश खन्ना की दीवानी थी अंबानी की बहु, करना चाहती थी शादी मगर हो गई अलग, जानिए वजह

अम्बानी परिवार भारत के सबसे रहिस और अमीर परिवारों में से आता है जिसके चलते आज के समय मे इन्हें भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे जाना जाता है. अम्बानी परिवार इस समय मे परिवार की एक और कि वजह से सुर्ख़ियो में बना हुआ है क्योंकि बताया जा रहा है कि अम्बानी परिवार के मुखिया धीरूभाई अम्बानी के बेटे की पत्नी यानी कि उनकी बहू बॉलीवुड के अभिनेता राजेश खन्ना से प्यार करती थी और उनसे शादी करना चाहती थी।

राजेश खन्ना की दीवानी थी अंबानी की बहु, करना चाहती थी शादी मगर हो गई अलग, जानिए वजह

अम्बानी की जिस बहु की हम बात कर रहे है वह उनके छोटे बेटे अनिल अंबानी की पत्नी टीना अम्बानी है जो कि दिखने में बहुत खूबसूरत है. अनिल अंबानी की पत्नी टीना अम्बानी बॉलीवुड की एक नामी अभिनेत्री रह चुकी है और इसी के साथ-साथ राजेश खन्ना की प्रेमिका भी।

राजेश खन्ना की दीवानी थी अंबानी की बहु, करना चाहती थी शादी मगर हो गई अलग, जानिए वजह

वर्तमान समय मे सोशल मीडिया पर अम्बानी परिवार की छोटी बहू टीना अम्बानी की एक पुरानी प्रेम कहानी सामने आई है जो कि बॉलीवुड के नामी अभिनेता राजेश खन्ना के साथ बताई जा रही है. टीना अम्बानी और राजेश खन्ना एक-दूसरे से काफी प्यार करते थे लेकिन दोनो चाहकर भी एक नही हो पाए।

राजेश खन्ना की दीवानी थी अंबानी की बहु, करना चाहती थी शादी मगर हो गई अलग, जानिए वजह

आपको बता दे कि राजेश खन्ना पहले से ही शादी-शुदा थे जिसके चलते यह प्रेम कहानी ज्यादा समय तक नही चली और टीना अम्बानी ने यह सोच लिया कि इस रिश्ते का कोई भी भविष्य नही है और राजेश खन्ना से दूरिया बना ली. यही कारण है कि टीना अंबनै और राजेश खन्ना एक नही हो पाएं।