4 दिन से गुमशुदा युवती को क्राइम ब्रांच कैट को टीम ने ने किया परिजनों के हवाले, परिवार वालो ने किया तहे दिल से धन्यवाद

0
398
 4 दिन से गुमशुदा युवती को क्राइम ब्रांच कैट को टीम ने  ने किया परिजनों के हवाले, परिवार वालो ने किया तहे दिल से धन्यवाद

डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरजीत सिंह की टीम ने घर से बिना बताए निकली 19 वर्षीय लड़की को पंजाब के फाजिल्का जिले से बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त गुमशुदा युवती 23 मार्च को घर वालों मनमुटाव के कारण घर से बिना बताए निकल गई थी। जिसकी सूचना थाना एसजीएम नगर में 23 मार्च को प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी गई।

4 दिन से गुमशुदा युवती को क्राइम ब्रांच कैट को टीम ने ने किया परिजनों के हवाले, परिवार वालो ने किया तहे दिल से धन्यवाद



लड़की की गुमशुदा की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम की सहायता से प्रत्येक थाने व चौकियों में दी तथा पुलिस के सभी सोशल मीडिया ग्रुपों में लड़की को फोटो से तलाश करने के बारे में सूचना दी गई। जिसकी तफ्तीश क्राइम ब्रांच कैट के द्वारा की जा रही थी। कैट टीम को लड़की के बारे में गुप्त सूत्रों से पंजाब के फाजिल्का जिले की सूचना प्राप्त हुई।

लड़की को पंजाब से बरामद कर फरीदाबाद लाया गया। परिवार जनों को सूचना देकर थाना में बुला लिया गया है। लड़की से उसके परिवार के सामने पूछताछ की गई जिस ने बताया कि वह किसी बात को लेकर परिवार वालों से नाराज थी जिसके कारण वह घर से बिना बताए निकल गई थी।

4 दिन से गुमशुदा युवती को क्राइम ब्रांच कैट को टीम ने ने किया परिजनों के हवाले, परिवार वालो ने किया तहे दिल से धन्यवाद



अब वह अपने परिवार वालों के साथ जाना चाहती है। कानूनी प्रक्रिया के उपरांत लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है। जिस पर लड़की के परिवारजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया है।