प्रदेश में चोरी-छिपे गेहूं और गन्ने की फसल में अफीम की खेती होने लग गई है। बता दे हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले दिनों जींद, हिसार ,करनाल और पानीपत में अफीम की खेती को पकड़ा था और अब कुरुक्षेत्र के गांव कलसा के डेरा निहंग सिंह में 150 पौधे पकड़े गए हैं।जिसमें साफ है कि अफीम का सेवन करने वाले शुद्ध अफीम के लिए इनकी खेती कर रहे हैं। यूनिट की माने तो हालांकि इसका क्षेत्र अधिक नहीं है। मगर फिर भी छोटे स्तर पर खेती हो रही है हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और जिला पुलिस अब इसे लेकर और ज्यादा अधिक सक्रिय हो गई है।
जानकारों की मानें तो मार्च और अप्रैल महीने के दौरान मध्यप्रदेश और राजस्थान से अफीम चुरा डोडो की सप्लाई बंद हो जाती है। ऐसे में अफीम का सेवन करने वालों को अफीम की आपूर्ति नहीं हो पाती। ऐसे में अफीम खाने वाले खुद ही इसकी खेती करने लगते हैं।
जिससे उन्हें श्रद्धा फीमेल जाती है वहीं हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अंबाला की टीम को अगर कुछ दिन और कलसा में अफीम की खेती का पता ना चलता तो शुद्ध टीम तैयार हो सकती थी मगर पुलिस ने रेड कर पौधे बरामद कर लिए हैं।
हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला यूनिट प्रभारी निरीक्षक केवल सिंह ने बताया कि हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो की ओर से लगातार नशे पर लगाम लगाई जा रही है और हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के साथ ऐसे लोगों को भी पकड़ रही है
जो इसका सेवन करते हैं। वही पुलिस इन मामलों की तह तक जा रही है, ताकि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म कर सकें। हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो लगातार इस प्रकार के लोगों को गिरफ्तार कर रही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के अभियान पिहोवा में निरंतर चलते रहेंगे।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…