फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के मशहूर गायक सलमान अली व गायिका रुचिका जांगीर, सूरजकुंड मेले की गलियों में मची धूम

0
693
 फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के मशहूर गायक सलमान अली व गायिका रुचिका जांगीर, सूरजकुंड मेले की गलियों में मची धूम

सूरजकुंड मेले में आज बड़ी चौपाल पर लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली। इसकी वजह ये थी की आज इंडियल आइडल सीजन 10 के विजेता गायक सलमान अली व गायिका रुचिका जांगीर प्रस्तुति देने वाले है।

उनकी एक झलक पाने और सुनने के लिए चौपाल पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ रखी थी। उन्होंने अपने गाने से लोगो का बहुत मनोरंजन किया।

फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के मशहूर गायक सलमान अली व गायिका रुचिका जांगीर, सूरजकुंड मेले की गलियों में मची धूम

रुचिका जागीर को तो सभी जानते है। उनके सभी गाने बहुत ही हीट हुए है व जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है।

फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के मशहूर गायक सलमान अली व गायिका रुचिका जांगीर, सूरजकुंड मेले की गलियों में मची धूम

मेरा बलमा बड़ा सयानो ठंडा कोका कोला लायो गाकर उन्होंने लोगो का दिल जीत लिया। इस गाने के सुनते ही लोग अपने आपको नाचने से नही रोक पाए।