खोया हुआ फोन लौटा कर फरीदाबाद पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, फोन पाकर मालिक ने किया पुलिस टीम का धन्यवाद

0
435
 खोया हुआ फोन लौटा कर फरीदाबाद पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, फोन पाकर मालिक ने किया पुलिस टीम का धन्यवाद

ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा गुमशुदा मोबाइल को उसके मालिक को लौटाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक प्वाइंट वाटा चौक पर तैनात पुलिसकर्मी नाका पर ड्युटी कर रहा था। उसे ड्युटी पर आज सुबह समय करीब 10.00 बजे रोड पर एक मोबाईल फोन पडा हुआ एक व्यक्ति को मिला जो दुसरा व्यक्ति उस फोन को अपना बता रहा था।

जो दोनो में फोन को लेकर बहस होने लगी। ड्युटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने दोनो से बहस का कारण पूछा तो दोनो फोन को अपना बता रहे थे। जिनसे फोन में लगी सिम का नम्बर पूछने पर दोनो नही बता पाए तो पुलिसकर्मी ने फोन को अपने पास रख लिया। कुछ समय बाद फोन पर एक कॉल हुई जिसने बताया की यह मेरा फोन है जिसको पुलिसकर्मी ने फोन का नाम पूछा तो वही फोन था जिससे बात हो रही थी।

खोया हुआ फोन लौटा कर फरीदाबाद पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, फोन पाकर मालिक ने किया पुलिस टीम का धन्यवाद



पुलिसकर्मी ने बताया कि वह ट्रैफिक पुलिस में तैनात है उसकी ड्युटी वाटा चौक पर है और उसका फोन उसके पास है। फोन का मालिक सेक्टर-15 फरीदाबाद में रहता है। जिसे पुलिसकर्मी ने फोन मालिक को बुलाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फोन को उसके मालिक के हवाले कर दिया। फोन का मालिक फोन वापिस पाकर बहुत प्रसन्न हुआ और उसने इसके लिए पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैफिक की पुलिस टीम ने ईमानदारी का परिचय देकर प्रशंसा योग्य कार्य किया है।
इनसे प्रेरणा लेकर अन्य पुलिसकर्मी भी इसी प्रकार ईमानदारी से देशसेवा करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

खोया हुआ फोन लौटा कर फरीदाबाद पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, फोन पाकर मालिक ने किया पुलिस टीम का धन्यवाद