प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ विधान सभा क्षेत्र की शिव कॉलोनी वार्ड 4 और संजय कालोनी में करोड़ो की लागत से बनाई जाने वाली आधा दर्जन आरएमसी गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आगामी दो साल में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोई भी गली खराब नहीं बचेगी सभी गलियों को आरएमसी और इंटरलॉकिंग टाइल से बनवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीने के लिए स्वच्छ पानी और सीवर जैसी समस्याओं को भी जड़मूल से दूर किया जाएगा। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र का विकास कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ के विकास के लिए सरकार के खजाने के मुँह खोल रखे हैं और बल्लभगढ़ में जमकर चहुमुखी विकास कार्य चले हुए है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कल 27 मार्च रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रगति रैली तिगांव विधानसभा होने जा रही है। जिसमें फरीदाबाद जिला के लिए प्रदेश के मुखिया करोड़ों रुपये की धनराशि की बड़ी सौगात देगे । उन्होंने सभी कॉलोनी वासियों से रैली में पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथ मजबूत करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक रैली होगी।