सूरजकुंड मेले में बच्चों ने नाटक द्वारा दिया संदेश, बालश्रम व यौनशोषण के विरुद्ध किया लोगो को जागरूक

0
821
 सूरजकुंड मेले में बच्चों ने नाटक द्वारा दिया संदेश, बालश्रम व यौनशोषण के विरुद्ध किया लोगो को जागरूक

सूरजकुंड में आयोजित किए जा रहे 35वें हस्तशिल्प मेले के 11वें दिन आज चाइल्ड हेल्पलाइन के बच्चों ने मेला देखने आए नागरिकों को बच्चों के विरुद्ध होने वाले यौनशोषण के बारे में जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरास्ट्रीय मेले में चाइल्ड हेल्पलाइन फरीदाबाद ने मेले के मुख्य चौपाल व DLSA पर लोगो को बच्चो के विरूद्ध होने वाले यौनशोषण व बालश्रम के बारे में जागरूक किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में CJM श्री मंगलेश कुमार चौबे के सामने बच्चों ने नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया। इस नुक्कड़ नाटक में लक्कड़पुर के आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लोगो को अच्छा स्पर्श व गंदा स्पर्श के बारे में जागरूक किया।

सूरजकुंड मेले में बच्चों ने नाटक द्वारा दिया संदेश, बालश्रम व यौनशोषण के विरुद्ध किया लोगो को जागरूक



इसके साथ ही बाल श्रम के विरुद्ध लोगों को जागरूक करते हुए बताया की बच्चे इस देश का भविष्य है परंतु आर्थिक परिस्थितियों के चलते उन्हें शिक्षा छोड़कर मजदूरी का काम करना पड़ता है कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा कर जानबूझकर बच्चों से बाल श्रम करवाते हैं जिससे कि पढ़ाई करने की उम्र में बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल अवश्य जाना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही किसी व्यक्ति का सबसे बड़ा हथियार होता है जिसके बलबूते वह किसी भी बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है इसलिए बच्चों को स्कूल जाकर अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहिए ताकि उनका उज्जवल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।

सूरजकुंड मेले में बच्चों ने नाटक द्वारा दिया संदेश, बालश्रम व यौनशोषण के विरुद्ध किया लोगो को जागरूक



बच्चों ने लोगो को बताया कि यदि आप बच्चों के साथ ऐसे अपराध होते हुए देखे तो उसकी सूचना 1098 व 112 पर दे सकते हैं जिसमे सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सूरजकुंड मेले में बच्चों ने नाटक द्वारा दिया संदेश, बालश्रम व यौनशोषण के विरुद्ध किया लोगो को जागरूक