स्नैचिंग,धोखाधड़ी, छेड़छाड़ सहित अन्य मामलो में पुलिस ने 17 आरोपियों को किया गिरफतार

0
361
 स्नैचिंग,धोखाधड़ी, छेड़छाड़ सहित अन्य मामलो में पुलिस ने 17 आरोपियों को किया गिरफतार

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 13 मुकदमों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें आरोपी पवन, अभिषेक, गौरव, राजेंद्र, पवन, राजू, तरुण,सूरज कुमार, शिवा, कन्हैया, दीपक, अमनदीप, रवि उर्फ बंट, राहुल, मयूर और सोनू का नाम शामिल है।

स्नैचिंग,धोखाधड़ी, छेड़छाड़ सहित अन्य मामलो में पुलिस ने 17 आरोपियों को किया गिरफतार

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पवन, अभिषेक, गौरव को थाना साहिबा के धोखाधड़ी के मामले में, आरोपी राजेंद्र को थाना सेक्टर 8 के छेड़छाड़ के मुकदमे में, आरोपी पवन और राजू को थाना क्षेत्र के स्नेचिंग के मामले में, आरोपी तरुण को थाना गांव के अवैध वसूली के मामले में, आरोपी सूरज कुमार को थाना सराय ख्वाजा के स्नैचिंग और अवैध हथियार के मामले में, आरोपी सेवा और कन्हैया को थाना सारण की धोखाधड़ी के मामले में, आरोपी दीपक और अमनदीप को महिला थाना एनआईटी के अलग-अलग दहेज के मामले में, आरोपी रवि उर्फ बंट को थाना सिटी बल्लभगढ़ के अवैध नशा तस्करी के मामले में, आरोपी राहुल को थाना खेड़ी पुल की अवैध नशा तस्करी के मामले में, आरोपी मयूर और सोनू को थाना डबुआ के जुआ के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

स्नैचिंग,धोखाधड़ी, छेड़छाड़ सहित अन्य मामलो में पुलिस ने 17 आरोपियों को किया गिरफतार

आरोपी सूरज कुमार से एक मोबाइल फोन और दो सिम, आरोपी रवि उर्फ बंट से 88 नशीले इंजेक्शन, आरोपी राहुल से 870 ग्राम गांजा और आरोपी मयूर और सोनू से 1140 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।