आखिर क्यों हेमा मालिनी के पिता नहीं बनाना चाहते थे धर्मेंद्र को अपना दामाद, जानिए वजह

0
836
 आखिर क्यों हेमा मालिनी के पिता नहीं बनाना चाहते थे धर्मेंद्र को अपना दामाद, जानिए वजह

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल मानी जाने वाली हेमा मालनी बॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियो की गिनती में से एक है। जिन्हें आज के समय मे पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है। हेमा मालनी के पास आज के समय मे किसी भी चीज की कमी नही है जिसके चलते वह रानी या बोल सकते है कि महारानी की तरह अपना जीवन व्यतीत करती है। हेमा मालनी के निजी जीवन के बारे में बताए तो उन्होंने बॉलीवुड के नामी अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की है और उनकी दो बेटिया भी है।

हेमा मालनी के बारे में बताए तो वर्तमान समय में वह मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्ख़ियो में बने हुए है जिसके चलते समय मे हर जगह इन्ही की बाते हो रही है। हेमा मालनी जी अपने निजी जीवन की वजह से सुर्ख़ियो में बनी हुई है।

आखिर क्यों हेमा मालिनी के पिता नहीं बनाना चाहते थे धर्मेंद्र को अपना दामाद, जानिए वजह

हेमा मालनी इस समय मीडिया पर अपने एक बयान की वजह से सुर्ख़ियो में बनी हुई है जो कि उन्होंने अपने पति या बोल सकते है कि शादी-शुदा जीवन को लेकर दिया है। हेमा मालनी ने बताया कि उनके पिता नही चाहते थे धर्मेंद्र उनके घर के जवाई बने।

आखिर क्यों हेमा मालिनी के पिता नहीं बनाना चाहते थे धर्मेंद्र को अपना दामाद, जानिए वजह

हेमा मालनीके कहने का मतलब है उनके पिता नही चाहते थे कि उनकी बेटी हेमा की शादी धर्मेंद्र से हो। हेमा मालनी ने अपने इस बयान में वजह भी बताई की आखिर क्यों पिता उनके पिता धर्मेन्द्र को अपना दामाद नही बनाना चाहते थे।

आखिर क्यों हेमा मालिनी के पिता नहीं बनाना चाहते थे धर्मेंद्र को अपना दामाद, जानिए वजह

उनका कहना है कि उनके पिता नही चाहते थे की वह धर्मेंद्र से शादी करे। हेमा मालनी ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि धर्मेंद्र पहले से ही शादी शुदा थे और उनका एक खुशहाल परिवार था।

आखिर क्यों हेमा मालिनी के पिता नहीं बनाना चाहते थे धर्मेंद्र को अपना दामाद, जानिए वजह

जिंसमे उनके बच्चे भी थे। हेमा मालनी ने आगे बताया कि कोई भी पिता यह बिल्कुल भी नही चाहेगा की उसकी बेटी एक शादी-शुदा आदमी से शादी करे। यही कारण है कि हेमा मालनी जी के पिता जी धर्मेंद्र को आपना दामाद नही बनाना चाहते थे। आपको बता दे कि वर्तमान समय मे हेमा मालनी अपने पति धर्मेंद्र के साथ काफी खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है।