सलमान खान अपने पिता से करने लगे थे नफरत, उनकी इस हरकत की वजह से उनकी मां ने घंटो बहाए आंसू, जाने वजह

0
1203
 सलमान खान अपने पिता से करने लगे थे नफरत, उनकी इस हरकत की वजह से उनकी मां ने घंटो बहाए आंसू, जाने वजह

बॉलीवुड के सुपरस्टार और दबंग खान सलमान खान को हर कोई जानता है लेकिन अक्सर वो अपने फिल्मी दुनिया और कंट्रोवर्सी के कारण सोशल मीडिया में सुर्खियों पर बने हुए रहते हैं। सलमान खान को बॉलीवुड की दुनिया में भाई जान के नाम से जाना जाता है जिसके चलते आज के समय में इन्हें भारत में काफी इज्जत और सम्मान मिलता है। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने मीडिया के सामने अपने एक दर्द को बयां किया है।

जिसमें उन्होंने अपने पिता सलीम खान को ही जिम्मेदार ठहराया है। जिनकी एक हरकत के वजह से उनके मां को आंसू बहाने पड़े थे, और इसका गहरा असर सलमान खान पर पड़ा था जिसके बाद वह अपने पिता से नफरत करने लगे थे।

सलमान खान अपने पिता से करने लगे थे नफरत, उनकी इस हरकत की वजह से उनकी मां ने घंटो बहाए आंसू, जाने वजह

सलमान खान ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पिता के कारण मां के आंसू बहाए जाने के बारे में बताते हुए कहा कि, उनके पिता की एक गलती के कारण उनकी मां को आशु बहाना पड़ा था।

सलमान खान अपने पिता से करने लगे थे नफरत, उनकी इस हरकत की वजह से उनकी मां ने घंटो बहाए आंसू, जाने वजह

अगर हम आंसू बहाने की बात करें तो जिसमें सलमान खान बताते हैं कि उनके पिता सलीम खान ने शादीशुदा होने के बाद भी हेलेन से दूसरी शादी की थी। सारा परिवार इस बात से काफी दुखी हो गया था जब इस बात का पता सलमान खान की मां को लगता हैं। तब उसकी मां अपने आंसू रोक नहीं पाती और रोने लगती है।