फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की ‘अंजली’, का बदल गया है पूरा लुक, पहचानना भी हो गया है मुश्किल

0
908
 फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की ‘अंजली’, का बदल गया है पूरा लुक, पहचानना भी हो गया है मुश्किल

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ 1998 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में इन तीनों कलाकारों के अलावा शाहरुख की बेटी अंजलि को कौन भूल सकता है। फिल्म में चुलबुली अंजलि का किरदार सना सईद ने निभाया था।

22 सितंबर 1988 को मुंबई में जन्मीं सना सईद पहले से काफी बदल गई हैं। इस फ़िल्म से बतौर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ‘सना सईद’ की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की 'अंजली', का बदल गया है पूरा लुक, पहचानना भी हो गया है मुश्किल

इसके बाद वो साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘बादल’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में सना ने फोटोशूट कराया हैं। जिसमें उनके लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं।

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की 'अंजली', का बदल गया है पूरा लुक, पहचानना भी हो गया है मुश्किल

बता दें, कि इन दो हिट फिल्मों के बाद सना बड़े पर्दे पर लंबे समय तक नहीं दिखाई दी। इसके अलावा सना ने कई टीवी शोज में भी काम किया हैं। इनमें ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘लाल इश्क’ जैसे कई शोज हैं। साथ ही सना कई रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 6’, ‘झलक दिखला जा 7’, ‘नच बलिए 7’ और ‘झलक दिखना जा 9’ में भी नजर आ चुकी हैं।

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की 'अंजली', का बदल गया है पूरा लुक, पहचानना भी हो गया है मुश्किल

हाल ही में सना ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सना मॉडलिंग में भी रूचि रखती हैं। वे कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में भी नज़र आ चुकी हैं। सना अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। सना फिल्म ‘स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर’ में भी नज़र आ चुकी हैं।