फरीदाबाद के हजारों छात्रों को अब होगा लाभ, 7 करोड़ की लागत से बनेगा ऑडिटोरियम

0
632
 फरीदाबाद के हजारों छात्रों को अब होगा लाभ, 7 करोड़ की लागत  से बनेगा ऑडिटोरियम



आपको बता दें कि एनआईटी विधानसभा के राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान को पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा जी के द्वारा अपने कार्यकाल में बनवाया गया था क्योंकि फरीदाबाद में सिर्फ एक ही सरकारी महाविद्यालय था जिसके कारण एनआईटी विधानसभा के छात्रों को काफी दूर जाना पड़ता था।


लोगों की काफी अरसे से मांग थी मांग को देखते हुए पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा जी ने हुड्डा सरकार में मुख्यमंत्री जी से मांग करके इस कॉलेज का निर्माण कार्य करवाया था। विधायक नीरज शर्मा ने बनते ही दिसंबर माह के विधानसभा सत्र में मांग रखी थी कि इस कॉलेज में ऑडिटोरियम बनवाया जाए वह लैपटॉप उपलब्ध करवाए थे क्योंकि यह मांग कॉलेज प्रबंधन द्वारा विधायक नीरज शर्मा से की गई थी।

फरीदाबाद के हजारों छात्रों को अब होगा लाभ, 7 करोड़ की लागत से बनेगा ऑडिटोरियम



इसी को देखते हुए अब सरकार द्वारा खेड़ी कॉलेज में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को 6 करोड़ पचास लाख की अनुमति जारी कर दी है जल्द ही लोक निर्माण विभाग इसका कार्य शुरू करवाएगा, इस ऑडिटोरियम के बनने से हजारों छात्रों को इसका फायदा होगा। क्योंकि इस कॉलेज में एनआईटी विधानसभा के नहीं फरीदाबाद के अन्य विधानसभाओं के बच्चे भी पढ़ते हैं।

इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने अपनी कुछ मांगे विधायक श्री नीरज शर्मा के सामने रखी इसमें एमकॉम का नया कोर्स शुरू करवाने के लिए, प्लेग्राउंड जर्जर हालत में पड़ा है उसको डेवलप करवाने, महिला छात्रों के लिए बस की सुविधा शुरू कराने के लिए अनुरोध गया जिस पर विधायक श्री नीरज शर्मा द्वारा मौके पर ही सचिव ट्रांसपोर्ट विभाग से बात कर जल्द से जल्द बस सुविधा शुरू कराने बारे निर्देश दिए गए हैं।

फरीदाबाद के हजारों छात्रों को अब होगा लाभ, 7 करोड़ की लागत से बनेगा ऑडिटोरियम



नए टीचिंग ब्लॉक की अनुमति आ गई है लेकिन पैसा अभी तक नहीं आया उसको जल्द से जल्द जारी करवाने बारे अनुरोध किया गया। राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान की प्रिंसिपल श्रीमती कृष्णा शेरॉन, एसोसिएट प्रोफेसर सुनील शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर तनुश्री दहिया, पूर्व छात्र संगठन के नेता पवन भाटी जी द्वारा सभी साथियों के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

फरीदाबाद के हजारों छात्रों को अब होगा लाभ, 7 करोड़ की लागत से बनेगा ऑडिटोरियम