सपना चौधरी ने लगाई स्टेज पर अपने ठुमको से आग, फैन्स की बढ़ाई धड़कने, बोली “हम गए कहा थे”

0
1750
 सपना चौधरी ने लगाई स्टेज पर अपने ठुमको से आग, फैन्स की बढ़ाई धड़कने, बोली “हम गए कहा थे”

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने एक बार फिर अपने चाहने वालो की धड़कन तेज कर दी है अपने उसी देशी अंदाज में सपना फिर से स्टेज पर आग लगा दी है, हरे सूट में सर पर घुंघट डाल सपना पानी छलके सांग पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही है

वैसे सपना हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती है सपना चौधरी के चाहने वालों की संख्या भी लाखों में है, यही वजह है कि आए-दिन सपना के नए-नए वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. इस बीच सपना का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है.

सपना चौधरी ने लगाई स्टेज पर अपने ठुमको से आग, फैन्स की बढ़ाई धड़कने, बोली "हम गए कहा थे"

वीडियो में सपना हरियाणवी सॉन्ग पानी छलके पर अपना देसी डांस करती दिख रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है- हम गए कहां थे जो हमें लौटने की जरूरत है. सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना के मूव्स देख आपके भी पैर थिरकने लगेंगे. सपना के इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं.

वीडियो पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा, “हम गए कहां थे जो हमें लौटने की जरूरत पड़ गई.” सपना चौधरी ने यह एक तंज कसा है. जब कुछ समय के लिए सपना चौधरी ब्रेक पर गई थीं तो उन्होंने कोई भी स्टेज परफॉर्मेंस नहीं दी थी. अब जब उन्होंने वापसी कर ली है तो सपना चौधरी का सोचना है कि वह असल में कहीं गई ही नहीं थीं जो उन्हें वापसी की जरूरत पड़ेगी.

सपना चौधरी ने लगाई स्टेज पर अपने ठुमको से आग, फैन्स की बढ़ाई धड़कने, बोली "हम गए कहा थे"

सपना चौधरी के आजतक जितने भी गाने रिलीज हुए हैं, सभी धूंआधार वायरल हुए हैं. लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर रील्स बनाई हैं. ‘पानी छलके’ गाना भी सपना चौधरी का पिछले ही महीने रिलीज हुआ है. इस गाने में सपना चौधरी,

सपना चौधरी ने लगाई स्टेज पर अपने ठुमको से आग, फैन्स की बढ़ाई धड़कने, बोली "हम गए कहा थे"

घाघरा-चोली के साथ सिर पर दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं और हाथ में एक मटकी भी है. गाने में जो सपना चौधरी ने डांस किया है, वह काफी जबरदस्त नजर आया है.