नवरात्रों में अगर आते है आपको ऐसे सपने, तो समझिए मां दुर्गा है आप पर मेहरबान

0
786
 नवरात्रों में अगर आते है आपको ऐसे सपने,  तो समझिए मां दुर्गा है आप पर मेहरबान

हिंदू धर्म में ईश्वर को साकार रूप में पूजा जाता है और हम सभी के मन में देवी-देवताओं की एक छवि बसी हुई है, सपने में भी हम इसी छवि को देखते हैं। स्वप्न शास्त्र में सपनों के अर्थ बताए गए हैं। यदि आप अपने सपने में किसी देवी-देवता को देखते हैं तो इसका भी अलग-अलग मतलब होता है। 

लाल जोड़े में माता रानी का दिखना

नवरात्रों में अगर आते है आपको ऐसे सपने, तो समझिए मां दुर्गा है आप पर मेहरबान


स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में दुर्गा माता लाल रंग के कपड़े पहने हुए तथा मुस्कुराती हुई नजर आई हैं तो इसका मतलब है कि आपके साथ कुछ बहुत अच्छा होने वाला है। वहीं अगर आप लंबे समय से किसी कार्य योजना में लगे हैं तो आपको उसमें सफलता मिल सकती है। इसके अलावा इस तरह का सपना संतान प्राप्ति का संकेत भी देता है।

लाल जोड़े में मां दुर्गा को मुस्कुराते हुए देखने

नवरात्रों में अगर आते है आपको ऐसे सपने, तो समझिए मां दुर्गा है आप पर मेहरबान


यदि आप स्वप्न मां दुर्गा को लाल वस्त्र में मुस्कुराती हुई मुद्रा में देखते हैं तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है। इसके अर्थ होता है कि आपके जीवन में शुभ परिवर्तन होने वाले हैं। ये परिवर्तन आपकी निजी जिंदगी से लेकर व्यवसाय तक में हो सकते हैं। सपने में मां दुर्गा की मूर्ति के दर्शन करना भी बहुत शुभ माना जाता है।

सपने में काली स्वरूप दिखाई देने का अर्थ

नवरात्रों में अगर आते है आपको ऐसे सपने, तो समझिए मां दुर्गा है आप पर मेहरबान


स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि किसी व्यक्ति को नवरात्र के दौरान सपने में मां दुर्गा का काली स्वरूप दिखाई देता है तो इस सपने का अर्थ है कि आपको आने वाले समय में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कोई भी गलत कार्य ना करें और सही मार्ग पर चलते हुए जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें।