संघर्ष के दिनों में कपिल करते थे पीसीओ में काम, आज है करोड़ो के मालिक

0
475
 संघर्ष के दिनों में कपिल करते थे पीसीओ में काम, आज है करोड़ो के मालिक

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ इस समय घर-घर में लोकप्रिय है। हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर भी कपिल शर्मा और उनका शो काफी चर्चा में था। दुनिया को हंसाने वाले कपिल का जन्म दो अप्रैल 1981 को अमृतसर में हुआ था। कल वह अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे। 

वर्तमान समय मे कपिल शर्मा अपने जीवन की एक सच्चाई की वजह से अधिक सुर्ख़ियो में बने है। जिससे आज तक बहुत कम लोग वाकिफ है। कपिल शर्मा का जीवन बहुत संघर्ष पूर्ण रहा है। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने संघर्ष के दिनों में अपने पेट की भूख मिटाने के लिए टेलीफोन की दुकान पर भी काम किया था। ताकि कुछ पैसे कमा सके।

संघर्ष के दिनों में कपिल करते थे पीसीओ में काम, आज है करोड़ो के मालिक

कपिल शर्मा के पिता पुलिस में थे लेकिन वह अपने पिता से पैसे नही मांगना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने काम करने के बारे में सोचा. इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि कपिल शर्मा ने अपने जीवन मे कितना मुश्किल और कठिन समय देखा है।

संघर्ष के दिनों में कपिल करते थे पीसीओ में काम, आज है करोड़ो के मालिक

वहीं अगर हम आज कपिल शर्मा के लाइफ स्टाइल के बारे में तो अमृतसर के रहने वाले कपिल शर्मा के पास पंजाब में एक लग्जरी फार्महाउस है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये के आस-पास है।

संघर्ष के दिनों में कपिल करते थे पीसीओ में काम, आज है करोड़ो के मालिक

इसके अलावा उनके पास मुंबई में एक शानदार अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। कपिल शर्मा के पास खुद की एक वैनिटी वैन भी है। इस वैन में सभी सुविधाएं हैं। इसके लिए कपिल शर्मा ने करीब 5.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।