हरियाणा में तृणमूल कांग्रेस की मुख्य कड़ी अशोक तवंर ने पार्टी को तगड़ा झटका दे दिया है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इससे पहले तंवर नवंबर 2021 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर सोमवार को ‘आप’ में शामिल हो गए। सिरसा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके तंवर आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद ‘आप’ में शामिल हुए। तीन साल पहले तंवर ने कांग्रेस छोड़ दी थी और बाद में उन्होंने ‘अपना मोर्चा’ नाम से पार्टी भी बनाई थी।
उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र इकाई एनयूएसआई के अध्यक्ष पद पर भी सेवाएं दी थीं। पिछले साल हुए ऐलनाबाद उपचुनाव में उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल प्रत्याशी अभय चौटाला को समर्थन दिया था। फिर नवंबर में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
‘आप’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अशोक तंवर के पार्टी में शामिल होने की घोषणा करते हुए ट्वीट किया गया है, ”दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी होगी “काम की राजनीति”
अशोक तंवर का जुड़ना ‘आप’ के लिए एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि पार्टी 2024 में हरियाणा में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिशों में जुटी है. पंजाब विधानसभा में ‘आप’ की शानदार जीत के बाद हरियाणा में कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दलों के कई स्थानीय नेताओं ने केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी का दामन थाम लिया है.
पंजाब में आप की जीत के बाद कई लोग आप में शामिल हुए हैं. आज ही भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी और बेंगलुरु निवासी बी भास्कर राव आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. कर्नाटक कैडर के 1990 बैच के राव ने 32 साल तक पुलिस बल में सेवा दी है. आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राव का पार्टी में स्वागत किया.