अब पूरे हरियाणा मे लगेंगे विकास के पंख, 2871.80 करोड़ की लागत से पांच सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

0
350
 अब पूरे हरियाणा मे लगेंगे विकास के पंख, 2871.80 करोड़ की लागत से पांच सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा के सोनीपत पहुंचेंगे।‌वही वहां 2871.80 करोड़ रुपए की पांच सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे इनमें 334 बी, 352ए, 709ए व जीटी रोड पर चौड़ीकरण के बाद तैयार करीब 46 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग शामिल है इनमें एनएच 334 बी के दोनों खंडों पर यातायात शुरू किया जा चुका है। वहीं सेक्टर 15 स्थित एचएसबीपी मैदान में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद होंगे।



वही कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन रविवार को दिनभर तैयारियों में जुटी हुई थी। बता दे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 जीटी रोड पर राई से पानीपत के सिवाह पक्के सड़क मार्ग को चौड़ीकरण के बाद लो काम पर किया जाना है।‌ यहां पर गणगोर क्षेत्र के गांव बड़ी और समालखा के गांव पट्टी कल्याणा के पास दो बड़े पुल निर्माण दिन है। दोनों पुलों का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

अब पूरे हरियाणा मे लगेंगे विकास के पंख, 2871.80 करोड़ की लागत से पांच सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

वही उम्मीद जताई जा रही है कि 15 से 20 दिनों में यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की माने तो अधूरा निर्माण को पूरा करने के लिए दिन-रात कार्य भी किया जा रहा है।‌ जिसे जल्द काम पूरा हो वही जीटी रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद इस हाइवे पर वाहन चल सकेंगे।


वहीं रविवार को कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले पंडाल में पहुंचे अतिरिक्त उपायुक्त शांतनु शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया।‌ वहीं कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए साथ ही कार्यक्रम में देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग नागरिक विमानन राज्यमंत्री जर्नल डॉ वीके सिंह, प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल,

अब पूरे हरियाणा मे लगेंगे विकास के पंख, 2871.80 करोड़ की लागत से पांच सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

सोनीपत के सांसद रमेश चंद्र कौशिक, रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा और भिवानी से सांसद धर्मवीर सिंह करनाल से सांसद संजय भाटिया, हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह सहित अनेक विधायक भी पहुंचे थे।

अब पूरे हरियाणा मे लगेंगे विकास के पंख, 2871.80 करोड़ की लागत से पांच सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

सांसद रमेश कौशिक का कहना है कि प्रदेश के 4 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक होगा इस दिन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सोनीपत संसदीय क्षेत्र में 2871.80 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को लोकार्पित ‌ करेंगे। वहीं सेक्टर 15 के हुड्डा मैदान में समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन परियोजनाओं से सोनीपत जींद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विकास के पंख लगेंगे।

अब पूरे हरियाणा मे लगेंगे विकास के पंख, 2871.80 करोड़ की लागत से पांच सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण







एनएच-352ए जींद-गोहाना तक दो लेन राष्ट्रीय हाईवे 50.50 किमी 132.55 करोड़ रुपये
एनएच-709ए भिवानी-मुंढाल-जींद तक दो लेन हाईवे 61.98 किमी 183 करोड़ रुपये
एनएच-334बी झज्जर-लोहारू तक दो लेन हाईवे 97.86 किमी 136.25 करोड़ रुपये
एनएच-334बी (पीकेजी-1) यूपी-हरियाणा बॉर्डर-रोहणा चार लेन 40.22 किमी 1020 करोड़ रुपये
एनएच-44 बहालगढ़ से पानीपत 8 लेन हाईवे 46.50 किमी 1400 करोड़ रुपये