फरीदाबाद पुलिस ने किया सराहनीय काम,कागजात से भरा बैग किया वापिस

0
467
 फरीदाबाद पुलिस ने किया सराहनीय काम,कागजात से भरा बैग किया वापिस

पुलिस चौकी पाली प्रभारी राजिंद्र सिंह की टीम ने कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से कार्य करते हुए जरूरी सामान से भरे हुए बैग को उसके मालिक तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी पाली प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह को कल शाम करीब 6:00 बजे डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई की महाराष्ट्र के रहने वाले अनवर ने दिल्ली से फरीदाबाद आने के लिए किराए पर टैक्सी की थी।

टैक्सी चालक अनवर को अंखिर चौक पर छोड़ कर चला गया था जहां से अनवर ने पाली बस स्टैंड के लिए ऑटो किया। पाली पहुंचने के पश्चात अनवर ने अपना सामान निकाल लिया परंतु उसका जरूरी कागजात व सामान से भरा बैग ऑटो में ही रह गया। अनवर ने बताया कि उसके बैग में उसका ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आरसी तथा कपड़े थे।

फरीदाबाद पुलिस ने किया सराहनीय काम,कागजात से भरा बैग किया वापिस



चौकी प्रभारी अपनी टीम को लेकर बस स्टैंड पहुंचे और वहां पर अनवर से उसके बैग तथा ऑटो चालक के बारे में जानकारी प्राप्त की। चौकीप्रभारी ने अनवर के बैग को वापिस उसके मालिक तक पहुंचाने का निश्चय किया और उन्होंने गुप्त सूत्रों से ऑटो के बारे में पूछताछ करनी शुरू की। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के पश्चात चौकी प्रभारी को ऑटो चालक के बारे में सूचना प्राप्त हुई जिसके पश्चात उन्होंने ऑटो चालक से संपर्क किया।



ऑटो चालक ने बताया कि वह उसका बैग वापस लौटाना चाहता था परंतु उसके पास अनवर का कोई कांटेक्ट नहीं था। वह वापस भी आया परंतु वहां उसे अनवर नहीं दिखाई दिया। चौकी प्रभारी के कहने पर ऑटो चालक वापिस अनवर के पास आया और उसका सामान से भरा बैग उसे वापस कर दिया। अनवर ने बैग खोलकर चेक किया तो उसका सारा सामान और जरूरी कागजात उसके अंदर ही थे। अपने बैग को वापस पाकर अनवर ने पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ से किए गए कार्य के लिए उनका तहे दिल से

फरीदाबाद पुलिस ने किया सराहनीय काम,कागजात से भरा बैग किया वापिस