भीख मांग रहे इस बच्चे के जवाब को सुनकर हर कोई रह गया चकित, वीडियो हुआ वायरल

0
851
 भीख मांग रहे इस बच्चे के जवाब को सुनकर हर कोई रह गया चकित, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है,  जहां से हम देश और दुनिया की कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह प्लेटफार्म किसी को भी रातों रात स्टार बना देता है। हमें कई चीजें सोशल मीडिया पर ऐसी देखने को मिलती हैं जिसे देखकर और सुनकर हम एकदम चकित रह जाते हैं। कई बार हमने उन बच्चों की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखी होंगी जो हालात के मारे सड़कों पर भीख मांगते हुए नजर आते हैं। वह अपनी बेबसी बता कर लोगों से पैसा या खाना मांगते हैं। आज एक ऐसे ही बच्चों की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत जमकर वायरल हो रही है।

बता दे, वीडियो में एक छोटा सा लड़का पहले तो भीख मांगता है लेकिन उसके तुरंत बाद जो मैं करता है उसे देखकर सबके दिल से उसके लिए वाह निकलती है। इस बच्चे ने जो कहा वह सभी को बहुत पसंद आया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

भीख मांग रहे इस बच्चे के जवाब को सुनकर हर कोई रह गया चकित, वीडियो हुआ वायरल

अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो शुरुआत में छोटा सा लड़का रोनी सूरत बनाकर लोगों से कहता है कि,  “भइया 5 किलो आटा दिला दो। भइया मेरी मां बीमार है।”

उसके तुरंत बाद इस बच्चे के तेवर एकदम बदल जाते हैं और वह कहता है कि  “ऐसा इंसान नहीं हूं मैं। भैया आपका दिल, जो देना होगा दो, वरना वीडियो को लाइक करो, फॉलो करो।”

भीख मांग रहे इस बच्चे के जवाब को सुनकर हर कोई रह गया चकित, वीडियो हुआ वायरल

जिस अंदाज में ये बच्चा अपनी बात कहता है उसे देखकर यूजर्स हैरान हैं और इस बच्चे की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को लोगों ने 3.2 मिलियन से ज्यादा लाइक दिए हैं।

भीख मांग रहे इस बच्चे के जवाब को सुनकर हर कोई रह गया चकित, वीडियो हुआ वायरल

जैसा की आप सभी को पता ही है कि बाल मजदूरी और बच्चों का भीख मांगना देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है। अगर ऐसे बच्चे इस तरह की बात करते हुए देखना मांगने की पहल करते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा तारीफ ए काबिल है।