चंडीगढ़ पर रार : हरियाणा विधानसभा विशेष सत्र में एक साथ दिखी बीजेपी – कांग्रेस, प्रस्ताव पेश

0
370
 चंडीगढ़ पर रार : हरियाणा विधानसभा विशेष सत्र में एक साथ दिखी बीजेपी – कांग्रेस, प्रस्ताव पेश

केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी कड़ी में विधानसभा के विशेष सत्र में मंगलवार को चंडीगढ़ पर पंजाब विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव का विरोध किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी सरकारी प्रस्ताव प्रस्तुत किए जिसमें एसवाईएल और बीबीएमबी का मुद्दा शामिल रहा साथ ही यह सिफारिश भी की गई कि चंडीगढ़ हो पंजाब को स्थानांतरित करने के मुद्दे को लेकर केंद्रीय सरकार के सामने उठाए जाए।

साथ ही सदन केंद्र सरकार से आग्रह करता है कि वह कोई भी ऐसा कदम ना उठाए जिससे मौजूदा संतुलन बिगड़े जब तक पंजाब पुनर्गठन से उपजे मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता तब तक सद्भाव बना रहना चाहिए सरकार से आग्रह है कि वह सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना करें

चंडीगढ़ पर रार : हरियाणा विधानसभा विशेष सत्र में एक साथ दिखी बीजेपी - कांग्रेस, प्रस्ताव पेश

एसवाईएल के निर्माण के लिए उचित कदम उठाए सीएम मनोहर लाल ऐसे निर्माण वैसे का पानी दिलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे सुप्रीम कोर्ट को भी बताया जाएगा कि दोनों राज्यों के सीएम के साथ बैठकर चर्चा होने वाला है इसलिए फैसले को लागू करने के लिए आदेश करें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी साथियों का धन्यवाद और बधाई

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सीएम के द्वारा रखे गए प्रस्ताव का समर्थन भी किया और कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी है और रहेगी , शाह कमीशन के अनुसार खरड़ मोहाली को भी चंडीगढ़ के साथ हरियाणा का हिस्सा बनाए जाने की बात रखी गई है शाह कमीशन की रिपोर्ट पर केंद्र विचार करके कदम उठाएं कहा कि हरियाणा सरकार आज केंद्र से मांग रही है कि हम अलग विधानसभा परिसर बनाने के लिए जमीन दी जाए इसी तरह हरियाणा के लिए अलग हाईकोर्ट परिसर भी बनाया जाए फिर केंद्र के आधार पर हाईकोर्ट में हरियाणा की 50% हिस्सेदारी दिलाई जाए हाईकोर्ट के अन्य राज्यों से हैं

चंडीगढ़ पर रार : हरियाणा विधानसभा विशेष सत्र में एक साथ दिखी बीजेपी - कांग्रेस, प्रस्ताव पेश

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब सरकार का प्रस्ताव राजनीतिक प्रस्ताव है पंजाब सरकार अपने किए वादों को पूरा नहीं करती पंजाब में हालात श्रीलंका जैसे होने वाले हैं वह जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रस्ताव लाए हैं विज ने कहा कि हरियाणा के साथ कभी इंसाफ नहीं हुआ । जब हरियाणा बना तो हालत ठीक नहीं थी हरियाणा के लोगों ने इसे बुलंदी तक पहुंचाया कायदे से देखा जाए तो हम पंजाब के बड़े भाई हैं हरियाणा की कमी पंजाब से बड़ी है चंडीगढ़ के मुद्दे पर भी है शरारत की है जब तक हम पीछे नहीं हटेंगे ।

चंडीगढ़ पर रार : हरियाणा विधानसभा विशेष सत्र में एक साथ दिखी बीजेपी - कांग्रेस, प्रस्ताव पेश

प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ का मुद्दा गंभीर मामला है हम प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलेंगे खुदा ने कहा कि सिर्फ राजनीतिक दलों के लिए पंजाब यह प्रस्ताव लाया है पंजाब एसवाईएल का पानी रोकने की कोशिश में लगा है हरियाणा पंजाब के बीच में पानी क्षेत्र और राजधानी का मुद्दा है

चंडीगढ़ पर रार : हरियाणा विधानसभा विशेष सत्र में एक साथ दिखी बीजेपी - कांग्रेस, प्रस्ताव पेश

हरियाणा को आज तक उसका हिस्सा नहीं मिला पंजाब में पानी को लेकर एग्रीमेंट किया सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा को पानी देने का आदेश दिया था हमने हरियाणा के हक की लड़ाई लड़ी है उन्होंने कहा कि पंजाब बड़ा भाई बने बिग ब्रदर नहीं उन्होंने कहा कि सबको एक होकर मुकाबला करना होगा हमारी हिस्सेदारी कम नहीं होनी चाहिए हरियाणा के हक के लिए सरकार के साथ हैं