मुंबई के कलाकारो ने फरीदाबाद में स्ट्रीट आर्ट द्वारा दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
569
 मुंबई के कलाकारो ने फरीदाबाद में स्ट्रीट आर्ट द्वारा दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फरीदाबाद 05 अपै्रल। निगमायुक्त ने बताया कि 2019 में शुरू किया गया राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP), 122 शहरों में बेहतर वायु गुणवत्ता के लिए भारत का प्रमुख कार्यक्रम है। फरीदाबाद नगर निगम नागरिकों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इस के तहत जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक स्ट्रीट आर्ट परियोजना मुंबई की एजेंसी द्वारा की जा रही है।

मुंबई के कलाकारो ने फरीदाबाद में स्ट्रीट आर्ट द्वारा दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


वायु प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों पर संदेश को चित्रित करने में कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है। राहगीर इसकी सराहना कर रहे हैं, और हमारे पर्यावरण को बचाने में योगदान करने की कोशिश कर रहे हैं।
निगमायुक्त ने बताया कि अपने आस-पास अच्छा पर्यावरण बनाये रखने के लिये हमें इन बातों पर ध्यान देना चाहिये जैसे- जैसे कम दूरी के लिए वाहन का प्रयोग न करके पैदल चलना, कारपूलिंग, पेड़ लगाना और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का उपयोग करना, दैनिक जीवन में बदलाव लाएगा।

मुंबई के कलाकारो ने फरीदाबाद में स्ट्रीट आर्ट द्वारा दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


ग्रामीण, शहरी और औद्योगिक क्षेत्र -अजरौंदा चौक, नीलम चौक, बीके चौक और अन्य क्षेत्रों में वॉल पेंटिंग द्वारा लिखे गये स्लोग्नों के माध्यम से जैसे स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन, वायु प्रदूषण को बढ़ाना-यानी बीमारी को गले लगाना आदि द्वारा लोगो को जागरूक किया गया है।
निगमायुक्त ने लोगों से अपील की है कि फरीदाबाद के एक जिम्मेदार नागरिक बनें और वायु प्रदूषण को कम करने में अपना-अपना योगदान दें।