शारदा राठौड़ ने लिया झाडू का सहारा, चल रही हैं बदलाव की राजनैतिक बयार, क्या नई पारी की ओर है इशारा ?

0
352
 शारदा राठौड़ ने लिया झाडू का सहारा, चल रही हैं बदलाव की राजनैतिक बयार, क्या नई पारी की ओर है इशारा ?

फरीदाबाद : पंजाब की बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी हरियाणा को अपना अगला टारगेट समझ रही है। दिल्ली और पंजाब में अपनी पैठ बनाकर सत्ता पर काबिज AAP हर दिन अपने कुनबे में लोगो को शामिल कर रही है। अब बात दिल्ली पंजाब की हुई है तो बता दे कि इन दो राज्यों के बीच में पड़ता है हरियाणा ।

दोनों राज्यों के बीच में होने के कारण हरियाणा पर आप की नजर है । क्योंकि यदि इन तीनो राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होती है तो यह किसी भी राजनैतिक दल के लिए बड़ी बात होगी। इसी कड़ी में” आप ” अपनी भरकस कोशिशों में लगी है और हरियाणा में अपने पकड़ को मजबूत कर रही है । इस समय यह पार्टी उन लोगो पर अपने दांव खेल रही जो अपनी पार्टी को या तो अलविदा कहे चुके है या फिर नाराज चल रहे है ।

शारदा राठौड़ ने लिया झाडू का सहारा, चल रही हैं बदलाव की राजनैतिक बयार, क्या नई पारी की ओर है इशारा ?

अपनी ही पार्टी में अस्तित्व की तलाश करते कुछ दिग्गज नेताओ के नाम शामिल है जो पार्टी में स्लीपिंग सेल की भुमिका निभा रहे हैं पार्टी का हिस्सा होने के बाद भी खुद को हिस्सा नहीं समझ पा रहे है। कुछ समय पहले AAP में बड़े नाम शामिल हुए । जिसमे हरियाणा में अशोक तंवर भी शामिल है हरियाणा में तृणमूल कांग्रेस को अलविदा करते हुए उन्होंने आप की सदस्यता ग्रहण की ।उसके बाद पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा ने भी आप के कुनबे से जुड़ गई ।

शारदा राठौड़ ने लिया झाडू का सहारा, चल रही हैं बदलाव की राजनैतिक बयार, क्या नई पारी की ओर है इशारा ?

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी को “आप” का पटका पहना कर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया था।

बदल रहे है राजनेताओं के सुर

फरीदाबाद में भी कुछ ऐसे दिग्गज नेताओ के नाम शामिल है जिनके यह कयास लगाए जा रहे है की वो भी आप में जा सकते है और अपने डूबता राजनैतिक करियर को एक नई दिशा दे सकते है सूत्रों के अनुसार इस समय यह बात दवे पांव आम हो रही है की शारदा राठौड़ “आप” में जा सकती है ।

शारदा राठौड़ ने लिया झाडू का सहारा, चल रही हैं बदलाव की राजनैतिक बयार, क्या नई पारी की ओर है इशारा ?

कांग्रेस पार्टी में लंबी पारी खेलने के बाद शारदा राठौड़ ने बीजेपी का दामन थामा था और चुनाव के दौरान मंच पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला था । लेकिन इसका राठौर को कुछ खास फायदा नही हुआ और उनके इस फैसले को कांग्रेस की एक कड़ी को उससे करने जितनी ही तब्जजो दी है ।

शारदा राठौड़ ने लिया झाडू का सहारा, चल रही हैं बदलाव की राजनैतिक बयार, क्या नई पारी की ओर है इशारा ?

लेकिन कुछ ही दिनों में शारदा बीजेपी से अलग अलग दिखने लगी और जनता की आवाज बनकर उनके साथ हो गई वही कल्पना चावला सिटी पार्क के लिए उन्होंने सीधा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और सरकार को कल्पना चावला सिटी पार्क को बचाने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर कदम उठाने चाहिए । ऐसा शारदा ने धरने प्रदर्शन के दौरान कहा

शारदा राठौड़ ने लिया झाडू का सहारा, चल रही हैं बदलाव की राजनैतिक बयार, क्या नई पारी की ओर है इशारा ?

शारदा ने थामी झाडू

राजा नाहर सिंह की जयंती पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाने के लिए पहुंची। वहां पर साफ-सफाई न देख उन्होंने खुद झाडू उठाया और सफाई करने में जुट गईं। सफाई करने के बाद उन्होंने पुष्प चक्र अर्पित करके राजा नाहर सिंह को श्रद्धांजलि दी साथ ही हिदायत देते हुए कहा की निगम के लोगो को यहां पर तो कम से कम साफ सफाई रखनी चाहिए

शारदा राठौड़ ने लिया झाडू का सहारा, चल रही हैं बदलाव की राजनैतिक बयार, क्या नई पारी की ओर है इशारा ?

देखना होगा की अब बल्लभगढ़ की राजनीति में बड़ी नेत्री AAP को ज्वाइन करती है या फिर यह सिर्फ एक राजनैतिक अफवाह बनती है