हरियाणा में बिना यूनिफॉम के बच्चे जा सकते है स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

0
1036
 हरियाणा में बिना यूनिफॉम के बच्चे जा सकते है स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

पहरियाणा शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों और उनके अभिवावकों के लिए मुश्किल को आसान कर दिया है अब जुलाई 2022 तक सरकारी और निजी स्कूलों मे बच्चों को बिना स्कूल यूनिफॉम के जाने की छूट मिल गई है. इसके लिए स्कूल संचालक उन्हें बाध्य नहीं कर सकते. नए सत्र के शुरू होते ही बाजार में अभिवावकों द्वारा बच्चों के लिए वर्दी खरीदने की होड़ मची हुई है.

अफवाह भी फैलाई गई कि वर्दियां कम पड़ने वाली हैं. उधर अभिवावक इस बात को लेकर सकते में आ गए कि बच्चे की वर्दी न मिलने तक वह स्कूल नहीं जा सकेगा.

हरियाणा में बिना यूनिफॉम के बच्चे जा सकते है स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश



इन आदेश के बाद वर्दी माफिया को तगड़ा झटका लगा है. प्रदेश भर की दुकानों पर वर्दी लेने वालों की दिनभर भीड़ लगी रहती थी. दुकानदारों ने माल खरीदकर स्टॉक कर लिया था. नए सत्र को लेकर पूरी तैयारियां थी. अब स्कूल की वर्दी बेचने वाले दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.




शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर का कहना है कि कोविड के बाद पहली बार सत्र शुरू हो रहा है. वर्दी को लेकर बाजार में अफरातफरी का माहौल है. अभिवावकों की समस्या खत्म करने के लिए वर्दी न पहनने की छूट दी गई है.

हरियाणा में बिना यूनिफॉम के बच्चे जा सकते है स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश



इसे लेकर शिक्षा विभाग को अभिवावकों की ओर से सूचित भी किया गया, जिसका ध्यान रखते हुए शनिवार को यह आदेश जारी कर दिए गए हैं. सभी डीईओ और डीईईओ को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. हालांकि लिखित आदेश अभी जारी नहीं हुए हैं.