फरीदाबाद में खुले मैनहोल में खेलते हुए गिरा मासूम, बाइक सवार ने आवाज सुन कर बचाई जान, देरी होती तो हो जाता अनर्थ

0
505
 फरीदाबाद में खुले मैनहोल में खेलते हुए गिरा मासूम, बाइक सवार ने आवाज सुन कर बचाई जान, देरी होती तो हो जाता अनर्थ

शहर में खुले मैनहोल में इंसान और जानवरों को गिरने की घटना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, इन खुले मैनहोल में कभी कोई इंसान गिरता है तो कभी कोई जानवर, जो कि एक गंभीर समस्या है गत दिन पहले nit-5 में एक खुले मैनहोल में छोटा बच्चा गिर गया था परंतु गनीमत रही कि जिस मैनहोल में वह छोटा बच्चा गिरा वहां से एक बाइक सवार निकल रहा था

जिसने उस बच्चे की बचाओ बचाओ की बात सुनी सुबह अचानक उतरकर मैन हॉल में देखने लगा तो उसे एक बच्चा दिखाई दिया जिसके बाद उसने उस बच्चे की जान बचा ली । इतना ही नहीं इस पूरी घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ ।

फरीदाबाद में खुले मैनहोल में खेलते हुए गिरा मासूम, बाइक सवार ने आवाज सुन कर बचाई जान, देरी होती तो हो जाता अनर्थ


कुछ घटना के कुछ दिन पहले फरीदाबाद शहर में ही एक खुले मैनहोल में एक गाय गिर गई जिसके बाद चौकी प्रभारी उस घटनास्थल पर पहुंचे और टीम गठित की जिसके बाद 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उस गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

फरीदाबाद में खुले मैनहोल में खेलते हुए गिरा मासूम, बाइक सवार ने आवाज सुन कर बचाई जान, देरी होती तो हो जाता अनर्थ

अप्रैल को भी फरीदाबाद शहर में ऐसा ही एक हादसा हुआ था। रात के समय सेक्टर-56 के पास दोस्तों के साथ घर लौट रहे बैंककर्मी हरीश उर्फ हन्नी (24) की मेनहोल में गिरने की वजह से मौत हो गई थी। शहर में और भी दर्जनों ऐसे स्थानों पर मेनहोल खुले या फिर टूटे पड़े हैं, इससे रोजाना हादसे हो रहे है।

फरीदाबाद में खुले मैनहोल में खेलते हुए गिरा मासूम, बाइक सवार ने आवाज सुन कर बचाई जान, देरी होती तो हो जाता अनर्थ



फरीदाबाद शहर में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही है जो कि एक गंभीर विषय है, जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद नगर निगम को एक पत्र लिखकर सीवर लाइन को उचित तरीके से बंद करने के लिए बोला गया है ।