फरीदाबाद का हाल : बड़ी सोसायटी में ले लिया घर, अब करो पानी के जुगाड

0
732
 फरीदाबाद का हाल : बड़ी सोसायटी में ले लिया घर, अब करो पानी के जुगाड


गर्मियों की शुरुआत होते ही बिजली और पानी की दिक्कत बढ़ गई है। हाई राइज सोसायटीयों से लेकर सेक्टरों तक में लोग अनियमित जलापूर्ति से जूझ रहे हैं। बता दे सूरजकुंड रोड स्थित ओमेक्स फ्लैट्स स्पा और हिल्स 2 सोसाइटी मैं करीब 4 से 5 साल से ही पानी की दिक्कत बनी हुई है। लोग टैंकरों से पानी लेने को मजबूर हो गए हैं और सोसाइटी के लोग हर महीने पानी पर लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। वहीं बिल्डर और अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान अब तक नहीं निकला है।

सूरजकुंड रोड स्थित ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा और हिल्स 2 सोसायटी जिले की बड़ी सोसाइटीयों शुमार है। वही ओमेक्स फास्टेड स्पा में 330 और हिल्स 2 226 फ्लैट हैं। दोनों सोसायटीयों में पानी का कनेक्शन एक ही है और सोसायटी वासियों को पजेशन मिलने के साथ पानी की दिक्कत शुरू हो गई है।

फरीदाबाद का हाल : बड़ी सोसायटी में ले लिया घर, अब करो पानी के जुगाड

वहीं एफएमडीए को पानी का कनेक्शन हेड ओवर होने के बाद भी डिमांड के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा और यहां के निवासियों का कहना है, कि करीब डेढ़ 3 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है, लेकिन डेढ़ से दो लाख लीटर पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं गर्मियों में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है रोज सुबह टैंकरों से पानी पहुंचता है। ‌


सोसायटी वासियों का कहना है, कि एनडीए की ओर से ठीक से पानी की सप्लाई ना होने के कारण लोगों को प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है और इस पर हर महीने करीब 12 लाख रुपए खर्च हो जाते हैं। लोगों ने यह भी कहा कि 6 महीने पहले एफएमडीए की अतिरिक्त सीईओ डॉ गरिमा मित्तल सोसाइटी भी आई थी। उन्होंने लोगों को बेहतर पेयजल आपूर्ति का आश्वासन भी दिया था। इस आधार पर एफएमडीए से कनेक्शन भी ले लिए लेकिन समस्या आज भी वैसे की वैसे ही बनी हुई है।

फरीदाबाद का हाल : बड़ी सोसायटी में ले लिया घर, अब करो पानी के जुगाड





हाईराइज सोसाइटी के अलावा सेक्टरों में पानी की दिक्कत बनी हुई है। सेक्टर 19 में निगम की ओर से पानी आने के समय में बिना सूचना दिए बदलाव कर दिया है। जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं लोगों ने बताया कि सुबह कुछ घंटों के लिए ही पानी आता है। ऐसे में पानी की दिक्कत बनी रहती है। वही निगम अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया।‌

फरीदाबाद का हाल : बड़ी सोसायटी में ले लिया घर, अब करो पानी के जुगाड

जिस पर विभाग की ओर से समस्या का समाधान करने के लिए 1 हफ्ते का समय मांगा गया था। उसके बाद सोसाइटी में काफी समय से पानी की किल्लत बनी हुई है। शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। पानी का टैंकर मंगवाकर रोजमर्रा के काम किए जा रहे हैं। वहीं अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना काफी जरूरी है।