फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

0
826
 फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

वैसे तो फरीदाबाद स्मार्ट सिटी है लेकिन अभी तक स्मार्ट सिटी की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाया है क्योंकि इस शहर में इतनी समस्याएं है की शहर वासी खासे परेशान है कभी पीने के पानी की समस्या तो कभी सड़को पर पानी भरने की समस्या कभी कचरे के ढेर इतनी समस्याओं से फरीदाबाद शहर जूझता आ रहा है

आज इस आर्टिकल में आपको शहर की 10 ऐसी समस्याओं से रूबरू कराएंगे यह वो दस समस्याओं है जिसने फरीदाबाद शहर की नींद उड़ा रखी है फरीदाबाद शहर इन समस्याओं के निपटान की अभी तक बाट जोह रहा है ।

फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

यह है शहर की दस समस्याओं

पहला मुद्दागुड ईयर चौक बंद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गुड ईयर चौक कट भी बंद कर दिया गया है जिससे काफी परेशानी लोगों को उठानी पड़ रही है। स्कर्ट से कई सेक्टर सहित समूचा बल्लभगढ़ भी प्रभावित हो गया है जिससे लोग आने जाने में काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। इधर-उधर आवागमन के लिए लंबा यू-टर्न लेना पड़ रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है

फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

दूसरा मुद्दा -बिजली व पानी की किल्लत फरीदाबाद शहर इस समय बिजली और पानी की समस्या से काफी परेशान है बार बार बिजली के कट लगते है करीब 7 या 8 घंटे के बिजली कट लग रहे है जिसके कारण लोगो को पानी की समस्या का सामना भी करना पढ़ता है जब लोगो के पास पानी सप्लाई का टाइम होता है उस समय लाइट नहीं होती है तो पानी भी नहीं मिल पाता है वही इस समय पीने के पानी का भी संकट लोगो पर मंडरा रहा है किसी किसी कॉलोनी में तो पानी तीन- तीन तक नहीं आता है

फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

तीसरा मुद्दा – खुले मैन हॉल फरीदाबाद इस समय खुले हुए मैन हॉल बड़ी मुसीबत बने हुए है जिससे लोग को रोजाना इस मुसीबत से दो चार होना पड़ता है कभी इनमे कोई बच्चा गिर जाता है तो कभी बड़े बूढ़े लोग गिर जाते है जिससे वो मौत के मुंह में पहुंच जाते है कुछ समय पहले एक बच्चा इसमें गिर गया था जिसको एक राहगीर ने बचाया ।

फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

चौथा मुद्दा – बेसहारा पशुओं को आश्रय जिला इस समय आवारा पशुओं का घर बनता जा रहा है सरकार कितनी बार इस बात की पुष्टि करती है की इन पशुओं को गौशाला में देखरेख की जा रही है पर यह बड़े बड़े दावें फेल होते नजर आ रहे है

फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

पांचवा मुद्दा – नगर निगम में अधीन आए 24 का विकास फरीदाबाद नगर निगम में 24 गांव को शामिल किया गया था जिसके तहत विकास की बात करी गई थी वही फरीदाबाद के जनता इस बात से आश्वस्त थी की निगम में शामिल हुए ये सभी गांव का विकास निश्चित है लेकिन कही ना कही यह बाते हवा होती दिखाई देने लगी, वही फरीदाबाद की जनता यह चाहती है की निगम के अंदर जो गांव शामिल हुए है उनमें विकास किया जाए।

फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

छठा मुद्दा – ग्रीन बैल्ट से ग्रीन बेस्ट ना उठाना फरीदाबाद स्थित ग्रीन बेल्ट की स्तिथि काफी खराब है इन ग्रीन बेल्ट में ग्रीन बेस्ट पड़ा रहता है इस वेस्ट को साफ करने का प्रयास ना नगर निगम द्वारा किया जाता है ना ही इको ग्रीन इस को उठा कर ले जाती है जिसके कारण जगह जगह पर यह ग्रीन वेस्ट देखने को मिलता है

फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

सातवा मुद्दा – पार्क विकसित करना और पुलिस की गस्त नियमित करना पार्कों में सैर करना किसको पसंद नही है इसके लिए हर कॉलोनी और सेक्टर में पार्कों को विकसित किया जाये और साथ ही उनमें सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को भी नियमित रूप से गस्त करनी चाहिए जिससे लोगो को सुरक्षा महसूस हो सके ।

फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

आठवां मुद्दा -सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार दीमक की तरह फैल रहा है जिसके कारण शहर में विकास कार्यों पर रोक लग गई है जिस तरह से यह भ्रष्टाचार विभागो की नसों में दौड़ रहा है वही आए दिन घोटाला। कार्रवाई होती है, लेकिन पूरी सख्ती न होने का नतीजा है कि फरीदाबाद में भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रही है। बिना काम किए करोड़ों की पेमेंट लेने के मामले में स्टेट विजिलेंस ने कुछ निगम अधिकारियों व ठेकेदार पर केस दर्ज कर ठेकेदार को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन आज भी बड़े अधिकारी विजिलेंस की गिरफ्त से बाहर हैं ऐसे बहुत सारे केस है

फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

नौंवा मुद्दा – सेक्टरों में पार्कों की देखरेख नगर निगम की जिम्मेदारी है शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ रखना जिसमे कही ना कही निगम चूक जाता है और उसके करना शहर के किन्ही हिस्सो मे गंदगी के ढेर नजर आते है साथ ही बात की जाए सेक्टरों के पार्कों की तो उनके हालत भी कुछ खास अच्छे नहीं है इसलिए निगम को अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए इन पार्कों की देखभाल करनी चाहिए।

फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

दसवां मुद्दा – टूटी सड़को से आजादी फरीदाबाद में जहां देखो वहां टूटी सड़कें मिलती हैं हर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो लोगों के लिए मौत का सबब बन रहे हैं जिनमें कई बार लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं शहर के किन्ही हिस्सों में तो सड़क का कोई हिस्सा इस कदर टूटा हुआ है कि वहां से गाड़ी बाइक तो दूर पैदल जाना भी मुश्किल हो जाता है फिलहाल पूरा फरीदाबाद यह कहकर खोद हुआ है की इन सड़कों पर कार्य चल रहा है लेकिन आमजन की परेशानी ना प्रशासन समझ रहा है ना जिम्मेदार लोग

फरीदाबाद की 10 समस्याएं जो निगल रही है शहर का सुख चैन, क्या आप नही होना चाहते रूबरू ?

फरीदाबाद शहर में वैसे तो और अनेकों समस्याएं हैं पर आम जनमानस के लिए यह वह तकलीफ है जो रोजमर्रा की जिंदगी में वह हर दिन महसूस करते हैं अब देखना यह होगा कि सरकार इन समस्याओं का समाधान कब तक ढूंढ पाती है और शहर की जनता को इन मुसीबतों से छुटकारा दिला पाती है